कर्मचारियों ने दिखाया सेतु निगम को काली रात

कर्मचारियों ने दिखाया सेतु निगम को काली रात

वाराणसी। विरोध प्रदर्शन का अनोखा तरीका देखने को मिला। जहां कर्मचारियों ने नौकरी जाने के डर से अपना विरोध प्रदर्शन रात के अंधेरे में किया। 

वाराणसी में शिवपुर के मिनी स्टेडियम स्थित सेतु निगम के कर्मचारियों का है, जिन्होंने अपनी नौकरी पर आंच आने के डर से दिन के बजाये रात में सरकार के खिलाफ काला फिता बांधकर विरोध जताया है।

कर्मचारियों ने ड्यूटी के दौरान सरकार का विरोध करना सही नहीं समझा। 
 
विरोध प्रदर्शन उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम कर्मचारी संघ के संयोजक शिवशंकर शुक्ला और इकाई सचिव अवधेश प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में किया गया है। जिसमें सेतु निगम के कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर सरकार के विरूद्ध अपना विरोध प्रकट किया है।

कर्मचारियों ने बताया की उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड में सातवा वेतनमान लागू होने के बाद भी अभी तक कोई भी महगांई किश्त लागू नहीं हुई है।जबकि राज्य सरकार के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता का भुगतान किया जा रहा है।

मांग करते हुए सभी कर्मचारियों ने सरकार सेतु निगम के कर्मचारियों को अविलंब 12 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता का भुगतान करे। और कार्यरत सभी कर्मियों को पूर्व की भांति चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा प्रदान करे।

वर्षों से कार्यरत सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमित करने, कर्मियों को पदोन्नति नियामवली में संशोधन कराते हुए सेवा उपलब्ध कराई जाए।

साथ ही सेतु निगम में कार्यरत सभी कार्मिकों ( हेल्पर, ऑपरेटर,लिपिक सहित अन्य लोगों को मुख्यालय पर तैनात वाहन चालकों की भांति अतिकाल की सुविधा समान रूप से अविलंब प्रदान कराया जाए।

इन्हीं पांच सूत्री मांगों को लेकर सेतु निगम के कर्मचारियों ने सरकार के विरुद्ध कड़ा विरोध जताया है।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं  
 

Adhyan Chaurasiya

Related articles