सीडीओ ने दिलायी फेरी पटरी व्यवसायियों को स्वछता का संकल्प

सीडीओ ने दिलायी फेरी पटरी व्यवसायियों को स्वछता का संकल्प

वाराणसी। फेरी पटरी व्यवसायी समिति ने शहर को प्रदूषण से मुक्त करने का जिम्मा उठाया है। जिसके तहत आज नगर निगम कार्यालय के बाहर सीडीओ की मौज़ूदगी में सैकड़ो की संख्या में फेरी और पटरी व्यवसायियों ने प्रदूषण मुक्त और पॉलीथिन मुक्त काशी का संकल्प लिया। साथ ही फेरी पटरी व्यवसायी ने दीपों के पर्व दीपावली पर दिए जलाकर मनाने की अपील भी की। 

नगर निगम पहुंचे गौरांग राठी ने बताया कि नगर निगम का मुख्य कार्य है की शहर में लोगो की मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाना। इसमें सफाई एक मुख्य मुद्दा है जिसमे स्ट्रीट वेंडर जो पुरे वाराणसी शहर में मौजूद हैं। सभी प्रकार के व्यपारी छोटा हो या बड़ा।

उनको इस मुहीम में साथ मिलकर आगे आना चाहिए। और अपने दुकान के बाहर कूड़ेदान लगाने और पॉलथिन का प्रयोग कम करके काशी को स्वच्छ बनाने का काशी के निवासियों में सन्देश देना चाहिए।

आपको बता दें कि आज सीडीओ का नगर निगम में पहला दिन था।

उन्होंने सभी व्यवसायियों से शपथ दिलायी साथ ही नगर निगम के माध्यम से ज़रूरतों को पूरा करने, आम मुद्दे सीवर, पानी जैसे चीज़ो के निस्तारण में अपनी भूमिका निभाने का सभी काशीवासियों से पहल भी की। जिससे वाराणसी भी एक सांस्कृतिक कैपिटल बने एवं प्रगतिशील, विकासशील नगर हो सके।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं  
 

Adhyan Chaurasiya

Related articles