60 लीटर अवैध कच्ची शराब संग 6 अभियुक्त गिरफ्तार, मिर्जापुर पुलिस को मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी के निर्देशन में रविवार को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी, चोरी आदि में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान 60 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 06 अभियुक्त गिरफ्तार।
थाना कोतवाली देहात में 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत तक़रीबन पूर्वाह्न 8 बजे उप निरीक्षक रामबदन यादव कोतवाली देहात गश्त/चेकिंग में मशहूर थे कि चेकिंग के दौरान शाहपुर चौसा से अभियुक्त रामजी पुत्र स्व0 कैलाश निवासी ककरद थाना कोतवाली देहात मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली देहात में मु0अ0सं0-169/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
थाना चुनार में 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-20-05-2018 को समय 18.30 बजे उप निरीक्षक श्री रामनगीना यादव थाना चुनार मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान नुनौटी रेलवे क्रासिंग से अभियुक्त रामकेश यादव पुत्र सत्यनारायण यादव निवासी नुनौटी थाना चुनार मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना चुनार में मु0अ0सं0-187/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
थाना जिगना में 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-20-05-2018 को समय 19.30 बजे उप निरीक्षक श्री चन्द्रिका यादव थाना जिगना मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान ग्राम हरगढ़ से अभियुक्त 1- धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 रामनाथ निवासी जरैला थाना जिगना जनपद मीरजापुर व अभियुक्त 2- संजय कुमार बिन्द पुत्र रामसजीवन निवासी जरैला थाना जिगना जनपद मीरजापुर को 10-10 लीटर कुल 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना जिगना में अभियुक्तगण के विरूद्ध क्रमशः मु0अ0सं0-94/18 व 95/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा गया।
थाना अहरौरा में 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-20-05-2018 को समय 18.05 बजे उप निरीक्षक श्री विमलेश सिंह थाना अहरौरा मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान ग्राम मानिकपुर से अभियुक्त नन्दलाल चौहान पुत्र स्व0 अंगद चौहान निवासी मानिकपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना अहरौरा में मु0अ0सं0-129/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
थाना मड़िहान में 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-20-05-2018 को समय 14:00 बजे उप निरीक्षक श्री उमाशंकर गिरी थाना मड़िहान मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान रामपुर तिराहा से अभियुक्त छोटे लाल पुत्र बाढ़े निवासी शिवपुर पटेहरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना मड़िहान में मु0अ0सं0-142/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।