खेल कोचिंग का शुभारम्भ, बीएचयू में 15 से 23 जून तक
खेल प्राधिकरण द्वारा एक अनोखा पहल किया गया। बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में 45 दिवसीय का खेल कोचिंग का उद्घाटन किया गया। इसके अंतर्गत सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन किया जायेगा। विभिन्न प्रान्त के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी इसमें भाग लेंगे।
उक्त सूचना बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने पत्रकारों को दिया। उन्होंने बताया की भारत के खेल प्राधिकरण के सहयोग से खेल कोचिंग में छह सप्ताह के सर्टिफिकेट कोर्स का औपचारिक उद्घाटन बीएचयू के शारीरिक शिक्षा विभाग में हुआ। सर्टिफिकेट कोर्स का उद्घाटन कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने किया।
कुलपति ने कहा कि नैतिक मूल्यों को खेल के जरिये विकसित किए जाने की जरूरत है और सभी छात्रों में इसकी चाहत रहती है, हमारी कोशिश छात्रों के अंदर स्फूर्ति जगानी है। इसका कोचिंग का मुख्य उद्देश्य भी यही होगा। छह सप्ताह के इस सर्टिफिकेट कोर्स में एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबाल और वॉलीबाल की कोचिंग कराई जाएगी जिससे इनमे सम्पूर्ण विकास हो पायेगा। ये कोर्स पंद्रह मई से तेईस जून तक चलेगा जिसको बाद में बढ़ाया जायेगा।
अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी जो की विभिन्न प्रान्त हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल व नेपाल से तक़रीबन 102 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कला संकाय प्रमुख प्रो. यूसी दुबे ने किया। उद्घाटन अवसर पर अर्जुन पुरस्कार विजेता व पूर्व भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान संजीव कुमार को कुलपति ने सम्मानित किया। कोर्स समन्वयक डॉ. राजीव व्यास ने पाठ्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की। संचालन डॉ. विनायक कुमार दुबे और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अखिल मेहरोत्रा ने किया था।