Shivpur Police ने पकड़ी जुए की फड़, 8 गिरफ्तार, 72510 रूपये बरामद

Shivpur Police ने पकड़ी जुए की फड़, 8 गिरफ्तार, 72510 रूपये बरामद

वाराणसी: मंगलवार को 8 जुआड़ियों को Shivpur Police ने मुखबिर की सूचना पर नवलपुर बसही इलाके में स्थित एक व्यक्ति के कटरे की छत पर चल रहे जुए की फड़ पर छापेमारी कर धर दबोचा। इस छापेमारी के दौरान उन जुआड़ियों के पास से 72 हज़ार 510 रूपये सहित 11 मोबाइल भी बरामद किए गए।

मुखबिर द्वारा मिली जानकारी पर पहुंची Shivpur Police

वहीं थानाध्यक्ष शिवपुर विश्वनाथ प्रताप सिंह ने इस मामले के समबन्ध में बात करते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेश राव आनंद कुलकर्णी के दिशा निर्देशन में हम सभी अपने अपने क्षेत्र में चेकिंग कार्य में लगे हुए थे। उसी दौरान मुखबिर द्वारा यह जानकारी प्राप्त हुई की मनीष यादव के कटरे की छत पर नवलपुर बसही में जुआ खेला जा रहा है अगर समय रहते फुर्ती दिखाई जाए तो जुआड़ियों को पकड़ा जा सकता है।

Shivpur Police ने जुआड़ियों को घेर कर पकड़ा

इस जानकारी के मिलते हम जानकारी पर भरोसा रखते हुए नवलपुर बसहीं क्षेत्र में मुखबिर के साथ जा पहुंचे। वहां पहुंच उस जगह को दिखाकर मुखबिर वहां से हट गया। वहीं जब पुलिस कटरे की छत पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि वहां बैठे लोग हार जीत की बाजी लगा रहे थे। यह देखने के साथ ही Shivpur Police द्वारा उन्हें घेर कर पकड़ लिया गया।

कुल आठ जुआड़ियों को किया गया गिरफ्तार

कुल आठ जुआड़ी जिनमें राम अवतार पटेल निवासी मीरापुर बसहीं थाना शिवपुर सहित अनूप कुमार श्रीवास्तव, निवासी नवलपुर बसहीं थाना शिवपुर, निरंजन यादव निवासी नवलपुर बसहीं थाना शिवपुर, मुनीब पाल निवासी मीरापुर बसहीं, थाना शिवपुर, अमृत लाल निवासी मीरापुर बसहीं थाना शिवपुर, मनोज चौहान निवासी नवलपुर बसहीं थाना शिवपुर, राजेश पटेल, निवासी मीरापुर बसहीं थाना शिवपुर, सत्यदेव चौहान निवासी सुंदरपुर थाना लंका को भी छत पर से गिरफ्तार कर लिया गया।

68280 रूपये जुए की फड़ से किये गए बरामद

बताते चलें कि 68280 रूपये जुए की फड़ से बरामद होने के साथ ही ताश की गड्डी भी बरामद हुई और 4230 रूपये जमा तलाशी में बरामद किए गए। वहीं आईपीसी की धारा 13 सार्वजानिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत पकड़े गए जुआड़ियों को जेल भेजा जा रहा है।

मुख्य भूमिका निभाने वाले में शामिल रहें एसओ

सभी जुआड़ियों को पकड़ने में मुख्य भूमिका निभाने वालों में शामिल रहें एसओ शिवपुर विश्वनाथ प्रताप सिंह सहित उपनिरीक्षक वरुण कुमार शाही, उपनिरीक्षक गिरधारी यादव, उपनिरीक्षक दुर्गाचरण, हेडकांस्टेबल विजय सिंह, हेडकांस्टेबल रणजीत सिंह, हेडकांस्टेबल शिवमुनीराम, हेडकांस्टेबल चंद्रभूषण यादव, कांस्टेबल संजय सिंह, कांस्टेबल विनोद ठाकुर और कांस्टेबल सतीश कुमार।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles