शिवसेना के द्वारा शहीद कार्यसेवकों का किया गया पिंडदान

शिवसेना के द्वारा शहीद कार्यसेवकों का किया गया पिंडदान

वाराणसी। वाराणसी में पितृपक्ष के अंतिम दिन शनिवार को शिवसेना के द्वारा अयोध्या में 30 अक्टूबर 1990 को मुलायम सरकार में गोलियों से छलनी हुए विहिप के कार्यसेवकों का पिंडदान किया गया। 

गौरतलब हो कि 30 अक्टूबर 1990 में विहिप के द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए ‘चलो अयोध्या आंदोलन’ में निहत्थे कार्यसेवकों पर तात्कालिक मुलायम सरकार में गोलियां चली जिसमे कई कार्यसेवकों को अपनी जान गावनी पड़ी थी। 

इसी को लेकर आज शिवसेना ने वाराणसी में शहीद हुए कार्यसेवकों का पिंडदान किया।

शिवसेना के अरुण पाठक ने कहा कि तात्कालिक सरकार में अयोध्या में निहत्थे कार्यसेवकों पर गोलियां चलवायी और काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर स्थित मां श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन पर रोक लगवायी थी जिसके खिलाफ शिवसेना लगातार आवाज उठाती रही है। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”

Vikas Srivastava

Related articles