कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने बाबा दरबार में लगायी अर्जी, लघु और सूक्ष्म उद्योगों पर की चर्चा
वाराणसी। वाराणसी पहुंचे कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका। सिद्धार्थ नाथ ने दर्शन पूजन के साथ विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण कार्यों का जायजा लेने के साथ एमएसएमई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु सरकार के हर संभव प्रयास की बात कही।
सिद्धार्थ नाथ ने बताया कि मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डीएचएफएल घोटाले में दोषियों के खिलाफ सरकार की सख्त कार्यवायी जारी है। सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि अब डीएचएफएल की जांच सीबीआई के हाथो में है और जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ पूरा एक्शन लिया जाएगा।
अयोध्या मामले पर सिद्धार्थ नाथ ने कोई विशेष टिपण्णी न देते हुए कहा कि जब तक निर्णय नही आता हम सबको कोई टिप्पणी नही करनी चाहिए।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”