दुरंतो एक्सप्रेस से छह किलो सोना बरामद
मुगलसराय, वाराणसी: सोमवार रात पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन (मुगलसराय) पर दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन से एक तस्कर को राजकीय रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर छह किलो सोना बरामद किया।
हम आपको बता दे कि यह सोना हावड़ा से नई दिल्ली ले जाया जा रहा था। सोने के साथ ही तस्कर को भी कस्टम विभाग के हवाले जीआरपी ने कर दिया। कस्टम विभाग आगे की सारी कार्रवाई कस्टम विभाग द्वारा की जा रही है।
जीआरपी को मिली खबर
दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन से सोना ले जाया जा रहा है यह खबर जीआरपी को मिली थी। रात के दस बजे ट्रेन जैसे ही रेलवे स्टेशन पर पहुंची वैसे ही आरके सिंह प्रभारी निरीक्षक के साथ में जीआरपी की टीम सहित ट्रेन में पहुंच गए। फिर तलाशी का कार्यकर्म प्रारम्भ हुआ तो एक युवक की तलाशी के दौरान उसके पास से छह सोने की ईंट बरामद हुई। बरामद हुई उस ईंट का वजन छह किलो पाया गया है।
जब जीआरपी कोतवाली ले जाकर उस युवक से पूछताछ का सिलसिला चला तो पाया गया कि वह युवक निवासी आनंद घड़ी, रघुनाथपुर, बुलंदशहर का है और उसका नाम शिवराज सिंह है।
कस्टम विभाग के अधीक्षक शैलेंद्र भटनागर अपनी टीम सहित जीआरपी से इस सूचना के मिलते ही स्टेशन पर पहुंच गए। कस्टम विभाग के हवाले जीआरपी ने तस्कर एवं सोने को कर दिया। पकड़ा गया युवक यह काम कैरियर के रूप में करता है ऐसा टीम ने बताया।
न जाने आखिर उस युवक की क्या मजबूरी थी जबकि यह काम गलत है फिर भी उस लडके ने इस काम को कैरियर के रूप में चुना।