श्रमजीवी एक्सप्रेस में बम होने की मिली सूचना रोकी गई ट्रेन
शिवपुर, वाराणसी: वाराणसी के शिवपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा – तफरी का माहौल व्यापत हो गया जब नयी दिल्ली से राजगीर जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की खबर मिली। फिर ट्रेन को स्टेशन पर ही रोक लिया गया।
बम होने की खबर मिलते ही ट्रेन की तलाशी के लिए आरपीएफ, जीआरपी समेत लोकल पुलिस वा बम डिस्पोजल स्क्वायड के साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची। तकरीबन 2 घंटे तक सबने बम की खोज-बिन जारी रखा पर कुछ भी नहीं मिला।
सुबह के 4 बजकर 30 मिनट पर श्रमजीवी एक्सप्रेस को यहां पर रोका गया था और जब चेकिंग करने के बाद भी कुछ नहीं मिला तो 6 बजकर 5 मिनट पर जांच अधिकारियों ने सबकुछ सामान्य होने की बात कही। फिर ट्रेन को 6 बजकर 15 मिनट पर रवाना कर दी गई।
एडीआरएम वाराणसी के मोबाइल पर मिली थी बम होने की सूचना
हम आपको बता दे कि यह जानकारी एडीआरएम वाराणसी के मोबाइल पर फोन पर किसी ने दी थी, यह बात स्वयं सीओ जीआरपी विमल कुमार ने बताई साथ ही बताया कि जानकारी देने वाले ने यह भी कहा कि श्रमजीवी एक्सप्रेस में बम रखा है लोगों को बचा लें। इसी कारण ट्रेन की तलाशी ली गई। जबकि खोज-बिन करने के बाद भी कुछ भी नहीं मिला। जब तक तलाशी जारी रही उतनी देर के लिए सभी यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतार दिया गया था।
रविप्रकाश चतुर्वेदी वाराणसी के एडीआरएम ने बताया कि मंडल कार्यालय से मिले आदेश के बाद जांच टीम को जानकारी देकर जांच कराई गई। फिलहाल पुलिस, जीआरपी एवं आरपीएफ अपने – अपने स्तर पर कॉल को ट्रैक करने में लगी हैं। क्योंकि जिस नंबर से कॉल कर की यह सूचना दी गयी थी कि ट्रैन में बम है वो नंबर अब स्विच ऑफ जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया है कि यह सुचना देने के तुरंत बाद ही उसने कॉल को कट कर दिया। फोन करने वाले की तलाश जारी है।