वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज निंदनीय 

वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज निंदनीय 

वाराणसी। महंगाई, हत्या और बेरोजगारी की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज पर अब राजनीति तेज होती दिखाई दे रही है। 

वाराणसी में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार और योगी राज्य में पुलिस की गुंडागर्दी पर सवाल उठाये। ज्ञापन देने पर सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज को गलत बताया। 

युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भगत सिंह, राजनारायण, डॉ राम मनोहर लोहिया और गांधी वादी तरीके से ज्ञापन देने गए थे जिसपर कार्यकर्ताओं को लहूलुहान कर दिया जो अत्यंत निंदनीय है। 

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को इतनी बर्बरता से मारा गया है कि किसी का पैर टूट गया है, किसी के आंख में चोटें आयी है।

इस कृत्य से पूरे समाजवादी पार्टी के युवाओं में रोष है और भविष्य में हम इसके खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे। 

उन्होंने कहा कि युवाओं का मुद्दा था, किसानों का मुद्दा था जिसपर क्रूरता दिखाई गयी। ऐसा करके इस सरकार ने ये साबित कर दिया है कि ये सरकार युवा, किसान और दलित विरोधी है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles