मात्र 80 दिन में नाबालिग बच्ची को मिला न्याय 

मात्र 80 दिन में नाबालिग बच्ची को मिला न्याय 

बुलन्दशहर। देश में कई बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं और ज्यादातर मामलों में कोर्ट की लंबी कार्रवाई पीड़ितों को झेलनी पड़ती है। 

मगर यूपी के बुलंदशहर में एक 11 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने मात्र 80 दिनों की सुनवाई में ऐतिहासिक फैसला सुनाया हैं। 

दरअसल 25 जून को बुलंदशहर के डिबाई में चंद्रपाल नाम के एक युवक ने घर में सोती 11 वर्षीय नाबालिक बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। 

उस वक्त घर के सभी लोग सोए हुए थे और आरोपी ने नाबालिग बच्ची को अगवा कर लिया था। दुष्कर्म की शिकार पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए बुलंदशहर पुलिस ने 25 जून को एफआईआर दर्ज की। 

एफआईआर दर्ज करने के 2 महीना 20 दिन बाद यानी 80 दिन की सुनवाई में एडीजे थर्ड ने आरोपी चंद्रपाल को 20 साल की सजा और पचास हजार के अर्थदंड की सजा सुनाई हैं।बलात्कार के मामलों में महज 80 दिनों की सुनवाई के बाद त्वरित फैसले को सराहा जा रहा हैं। 

अगर ऐसे ही बलात्कार के मामलों में पुलिस और जुडिशल दोनों मिलकर साक्षियों के आधार पर सुनवाई करें तो निश्चित ही देशभर की अदालतों में लंबित बलात्कार के मामलों में कमी आएगी और पीड़िताओं को न्याय मिल सकेगा।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava