‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से खुली विशेष ट्रेन

‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से खुली विशेष ट्रेन

वाराणसी: बुधवार को अपना दल (एस) के सैकड़ों कार्यकर्ता गुजरात में सरदार सरोवर बांध के निकट सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मंगलवार को एकता ट्रेन से रवाना हो गए। वहीं वाराणसी कैंट स्टेशन से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यकर्ताओं के लिए विशेष ट्रेन को किया रवाना

कैंट स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने वाराणसी, मिर्जापुर और पड़ोसी जिलों के कार्यकर्ताओं के लिए विशेष ट्रेन को रवाना किया। वहीं ट्रेन में सवार होकर अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल सहित अनुप्रिया पटेल भी वाराणसी से मिर्जापुर पहुंची। प्रतिमा राष्ट्र को 31 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समर्पित करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री

सहित पार्टी अध्यक्ष भी बुधवार को गुजरात पहुंचेंगे।
पटेलों को साधने के लिए ही चलाई गई ट्रेन

वहीं अपना दल (एस) ने उत्तर प्रदेश में हार्दिक पटेल के प्रभाव बढ़ाने की कोशिशों की देखादेखी करते हुए यूपी सहित गुजरात के पटेल समुदाय पर अपनी आंखे जमा रखी है। वाराणसी कैंट स्टेशन से यह विशेष ट्रेन काशी से लेकर गुजरात के आणंद तक पटेलों को साधने के लिए ही चलाई गई है। अगले लोकसभा चुनाव में जनाधार के साथ भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से ही डॉ.सोनेलाल पटेल फाउंडेशन की तरफ से ट्रेन ले जाने का फैसला किया गया है।

किसान व नौजवान बनेंगे खास मौके के साक्षी

इस अवसर पर अनुप्रिया पटेल द्वारा कहा गया कि उनकी पार्टी एवं डॉ.सोनेलाल पटेल फाउंडेशन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के किसान सहित नौजवान गुजरात जाएंगे और दुनिया में किसी महापुरुष की सबसे ऊंची प्रतिमा के लोकार्पण के इस खास मौके के साक्षी बनेंगे।

लोगों को जोड़ने के लिए पीएम को दिया धन्यवाद

इस सबके साथ ही 31 अक्तूबर का दिन खास है यह भी अनुप्रिया पटेल द्वारा कहा गया। उन्होंने बताया कि इसी दिन देश को एक सूत्र में बांधने वाले पहले सरदार पटेल का जन्म हुआ था। साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम से उत्तर प्रदेश के लोगों को सीधे जोड़ने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद भी दिया।

महिलाओं व बच्चे भी ट्रेन के 16 कोच में थे सवार

वहीं सुबह निश्चित समय नौ बजे की जगह ट्रेन आधे घंटे देरी से रवाना हुई। बता दे कि महिलाओं सहित बच्चे भी ट्रेन के 16 कोच में सवार थे। यह ट्रेन चुनार, मिर्जापुर होते हुए प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली सहित लखनऊ, कानपुर, पुखरायां, उरई व झांसी होते हुए आणंद पहुंचेगी। इन सबके बाद सरदार पटेल के पैतृक गांव करमसद यही ट्रेन जाएगी।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles