वाराणसी: पीएम मोदी के आदर्श गांव में बनेगा हेलीपैड, हुआ भूमि पूजन
वाराणसी: पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में जिस आदर्श ग्राम डोमरी को गॉड लिया था वहां पर गंगा दर्शन सहित हवाई भ्रमण के हेलीपैड का निर्माण होना है। बताते चले कि भूमि पूजन हेलीपैड निर्माण के लिए कर लिया गया है। गांव स्थित रानी बेतिया के 12 बीघा 2 बिस्वा भूमि में प्रस्तावित हेलीपैड गंगा दर्शन एवं काशी घाट के हवाई भ्रमण के लिए शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत बनाया जाना है।
ज्ञान प्रकाश पांडेय ने किया गया भूमि पूजन
मंगलवार देर शाम पीडब्लूडी के चीफ इंजीनियर ज्ञान प्रकाश पांडेय द्वारा इसके लिए भूमि पूजन किया गया। वहीं ज्ञान प्रकाश पांडेय ने बताया कि इस परिसर में एक टर्मिनल भवन सहित टिकट काउंटर होर्टर एरिया, एंगर, फायर स्टेशन के साथ ही बाउंड्री वाल का बनाया जाना भी 494.65 लाख की लागत में शामिल है।
21 जनवरी 2019 में पूर्ण करा दिया जाएगा कार्य
प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पहले ही यह काम 21 जनवरी 2019 में सम्पूर्ण करा दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर आने के लिए रामनगर रोड स्थित सेमरा से एवं मालवीय ब्रिज के नीचे से होते हुए हेलीपैड स्थल तक का रास्ता सुंदरीकरण के साथ ही चौड़ीकारण का भी काम कराया जाएगा।
व्यवस्थाओं की निविदा होगी सुनिश्चित
वहीं 500 मकानों का चुनाव प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मेहमाननवाजी के लिए किया गया है। तकरीबन 300 मकानों का सत्यापन इसके बाद कराया जा रहा है। दूसरी तरफ बुधवार को लखनऊ में सम्मेलन से जुड़ी कई व्यवस्थाओं की निविदा सुनिश्चित होगी।
प्रशासन द्वारा तैयारियां की गई तेज
प्रवासी सम्मेलन को लेकर सीएम की समीक्षा बैठक के बाद से ही प्रशासन द्वारा तैयारियां और तेज से कर दी गई है। वहीं मकानों का चुनाव आने वाले प्रवासियों को काशी आतिथ्य से जोड़ने के लिए किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर दूसरे चरण में 500 मकानों का सत्यापन कर अपलोड भी करवा दिया गया है।
500 मकान चुनाव मेहमाननवाजी के लिए हुआ
बता दे कि होटल के अलावा प्रवासी सम्मेलन में आने वाले प्रवासियों के सम्मुख काशी की मेहमाननवाजी पाने का भी विकल्प मौजूद होगा। वहीं डीएम सुरेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि 500 मकान चुनाव 850 मकानों के सत्यापन में से किया गया हैं। विदेश मंत्रालय को इनकी सूची भेज भी दी गई है।