श्रीसंत पर लगे बैन मामले में बीसीसीआई को चार हफ्तों में देना होगा जवाब

केरल हाई कोर्ट से कोई सफलता न मिलने के बाद अब श्रीसंत ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है जिसपे सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को नोटिस जारी करके 4 हफ्तों के भीतर जवाब माँगा है।
इससे पहले हाईकोर्ट की एकल पीठ ने तेज गेंदबाज के समर्थन में फैसला सुनाते हुए उन पर से लाइफटाइम बैन को हटाने का आदेश दिया था। जिसके बाद बसीसीआई ने निर्णय के खिलाफ याचिका दायर की थी जिस पर सुनवाई करते हुए केरल हाई कोर्ट के खंडपीठ ने फैसले को पलट दिया था।
स्पॉट फिक्संग मामले में पाये गए थे दोषी
श्रीसंत को आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में दोषी पाया गया था जिसके बाद उनपर लाइफटाइम का बैन लगा दिया गया था।
आईपीएल के 6 संस्करण में श्रीसंत राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेलते हुए स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था जिसमे उनके साथ अजीत चंडीला और अंकित चवन को भी दोषी पाया गया था इन तीनो पर बसीसीआई ने लाइफटाइम का बैन लगाया था।
श्रीसंत के अलावा राजस्थान टीम के दो अन्य खिलाड़ियों अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला को जुलाई 2015 में पटियाला हाउस कोर्ट ने बरी कर दिया था।
वही बसीसीआई ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था की श्रीसंत के खिलाफ स्पॉट फिक्सिंग मामले में पुख्ता साबुत मिले थे जिसके बाद उनपर बैन लगाया गया था क्योंकि भ्रस्टाचार को लेकर बोर्ड का रवैया बहुत ही सख्त रहा है।