अब जाके हुआ खुलासा इस वजह से अंतिम संस्कार यात्रा में श्रीदेवी को मिला था राजकीय सम्मान
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के दौरान मिले राजकीय सम्मान पर कई लोगो ने सवाल खड़े किये कि आखिर इतने भव्य तरीके से सरकार राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंतिम संस्कार यात्रा क्यों निकलवा रही है। अब जाके इस पुरे मामले का खुलासा हुआ हैं कि राजकीय सम्मान देने का आदेश खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया था।
आरटीआई में हुआ पुरे मामले का खुलासा
यह खुलासा आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली द्वारा दायर याचिका में हुआ है। अपनी याचिका में उन्होंने पूछा था कि श्रीदेवी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से करने का अधिकार किसके पास है। इसका जवाब देते विभाग ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को राजकीय सम्मान देने का अधिकार सिर्फ मुख्यमंत्री के पास है और इसका राष्ट्रीय सम्मान या पद्म सम्मान से कोई सम्बन्ध नहीं है, इस विषय में मुख्यमंत्री का आदेश ही सर्वोपरि होता है।
सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने दिया था आदेश
इस आरटीआई के द्वारा इस बात का भी खुलासा हुआ कि श्रीदेवी के अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने का आदेश मुख्यमंत्री ने मौखिक तौर पे दिया था और इसकी जानकारी सिर्फ मुंबई के पुलिस महानिदेशक के लावा मुंबई उपनगरीय जिला अधिकारी को दी गयी थी।
इस पुरे मामले को लेकर काफी बहस हुयी थी और सोशल मिडिया पर भी लोगो ने इस बात को लेकर सरकार की जमकर आलोचना की थी। आपको बता दे कि राजकीय सम्मान एक पब्लिक सेरेमनी होती है, जिसमे प्रशासन द्वारा मृतक को विशेष सम्मान दिया जाता और यह सिर्फ उन चुनिंदा व्यक्तियों को दिया जाता है, जिनका देश या राज्य में कोई विशेष योगदान हो।