मीडिया हाउस के खिलाफ हुए मुकदमे पर बनारस बार एसोसिएशन और सेंट्रल बार एसोसिएशन ने किया निंदा
मीडिया हाउस के स्वंत्रता के खिलाफ ग़ाज़ियाबाद में हुए मुकदमे पर विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा। देश में चारो ओर विभिन सामाजिक संगठनो द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। सभी की एक ही मांग है की जिलामजिस्ट्रटे रितु माहेश्वरी को निलंबन व मीडिया हाउस पे से मुकदमा वापस लिए जाए।
आपको बता दे की गाजियाबाद कि जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी की भ्रस्टाचार की खबर चलाने के कारण जिलाधिकारी के द्वारा 2 चैनलों पर मुकदमा कराया गया है। जिसके बाद सामाजिक संस्थानों के विरोध में मीडिआ रितु माहेश्वरी के खिलाफ नजर आ रही है। आज बनारस बार एसोसिएशन और सेंट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बैठक कर रितु माहेश्वरी के इस रवैया की निंदा की। मीडिआ ने एक सुर में ये कहना शुरू कर दिया है की गाजियाबाद की जिला अधिकारी ने एक तरफा फैसला दिया है।
बनारस बार एसोसिएशन औए सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने ये मांग की हैं कि जबतक इस मामले पर जाँच चल रही है तब तक रितु माहेश्वरी को उनके पद से हटाया जाए। मिडिया ने उनके सचाई को सबके सामने लाया है, इसलिय उनके चैनल पर से केस वापस लेना चाहिए इसमें हम लोग मिडिया के साथ खड़े हैं क्योकि मिडिया ही भ्रष्टाचार के मामलो को लोगो के सामने लाता है। आज हमारी बारी है, हम सरकार को उसकी मनमानी नहीं करने देंगे, वो शायद भूल चुकी है की देश अब प्रजातांत्रिक है, न की राजतांत्रिक।
काशी में आज कई जगहों पे गाज़ियाबाद जिलाधिकारी के खिलाफ धरना दिया गया था, हिन्दू युवा शक्ति संगठन ने सुबह जिलामुख्यालय पे पदाधिकारियों सहित सेकड़ो कार्यकर्ता ने विरोध प्रदर्शन व् जम के नारेबाजी किया था। शायद अभी प्रशाशन कुम्भकरण की नींद में सो रहा है, वो भूल गया है की जब उसकी नींद्र टूटेगी तब तक काफी देर हो चूका होगा।