हरसोस गांव मामले में गरमायी राजनीति, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने लिया ग्रामीणों का हाल चाल 

हरसोस गांव मामले में गरमायी राजनीति, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने लिया ग्रामीणों का हाल चाल 

वाराणसी। वाराणसी में बीते दिनों जौनपुर क्राइम ब्रांच के ऑपरेशन में अपराधी को गिरफ्तार करने के उपरांत ग्रामीण पुलिस के व्यवहार से आक्रोशित हो गये। इस घटना के बाद राजनीति शुरू हो गयी। इसी क्रम में समाजवादी सरकार में पूर्व मंत्री हरसोस गांव में ग्रामीणों से बातचीत करने पहुंचे।

रोहनियां थानान्तर्गत हरसोस गांव में पहुंचे सपा के दल में शामिल पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, राजकुमार जायसवाल ,पूनम यादव सहित कई पदाधिकारी एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगते हुए बताया कि राजभर और हरिजन बस्ती में वाराणसी पुलिस द्वारा गरीब वर्ग के मजदूरों, वृद्धों, महिलाओं और बच्चो के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए मारपीट और उत्पीड़न किया जा रहा है और  पुलिस अपनी कमियों को नज़र अंदाज़ कर रही है।

समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार वाराणसी समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल पीड़ित ग्रामीणों के घर-घर पहुंचा और  घटना की जांच करवाने का अस्वाशन दिया। 

पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि पुलिस अगर चाहती तो हवाई फायर करके भीड़ को तीतर बितर कर सकती थी मगर पुलिस ने निर्दोष ग्रामीणों के साथ जो व्यवहार किया है वो अमानवीय है और पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रखा है।इस घटना के लिए सुरेंद्र सिंह पटेल ने उत्तर प्रदेश सरकार और स्थानीय पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles