डिफेंस कॉरिडोर से यूपी के नौजवानों को बड़े स्तर पर मिलेगा रोजगार: स्वतंत्र देव सिंह
वाराणसी। वाराणसी पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंदिर के मुद्दे पर बात की और कहा कि मंदिर का मुद्दा दलों से कहीं उपर है। स्वतंत्र देव सिंह ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ बेरोजगारों के लिए रोजगार की बात की।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मंदिर के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है हम उसका सम्मान करते है और सभी राजनैतिक दलों को मोदी जी के साथ खड़ा होना चाहिए। रामतीर्थ ट्रस्ट को लेकर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मंदिर के मुद्दे को राजनितिक क्षेत्र में नहीं ले जाना चाहिए और न ही इस मुद्दे पर राजनीति करना चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम किसी भी निर्णय के लिए चुनाव का इंतजार नहीं करते। रोजगार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जो कार्यक्रम हुआ है जिसमे चित्रकूट से लेकर झांसी तक एक कॉरोडोर तैयार किया जा रहा है और उसमें डिफेंस कॉरिडोर से यूपी के नौजवानों को बड़े स्तर पर रोजगार मिलेंगे।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।