15 जुलाई से इन लोगों को मिलेगा फ्री बूस्टर डोज
देश में एक बार फिर से कोरोना की रफ़्तार तेज हो रही है। ऐसे में देश में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अब मुफ्त में कोरोना का बूस्टर डोज तोहफा मिलने जा रहा है। 15 जुलाई से अगले 75 दिन तक 18 से 59 वर्ष तक की आयु वाले लोगों को कोरोना की फ्री बूस्टर डोज दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक भारत में 18 से 59 साल की 77 करोड़ आबादी में से मात्र एक प्रतिशत लोगों को ही कोरोना की बूस्टर डोज लगी है। इसके अलावा 60 साल से अधिक उम्र के लगभग 16 करोड़ लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ फ्रंट फाइटर में से लगभग 26 प्रतिशत लोगों को बूस्टर डोज लग चुकी है।
आकंड़ो के मुताबिक भारत के अधिकतर लोगों ने 9 महीने पहले ही अपनी दूसरा डोज लगवा लिया है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते सभी के लिए कोविड टीके की दूसरी और ऐहतियाती खुराक के बीच के अंतर को 9 महीने से घटाकर 6 महीने कर दिया था।
आईसीएमआर और अन्य अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान संस्थानों के मुताबिक टीके की दो शुरुआती खुराक लेने के बाद करीब छह महीने में एंटीबॉडी का स्तर कम होने लगता है। ऐसे में बूस्टर खुराक लेने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।