वाराणसी से 6 एक्सप्रेस और नौ पसेंजर ट्रेनें रहेंगी निरस्त, 13 जून से लेकर 27 जुलाई के बीच
रेलवे ने 13 जून से 27 जुलाई के बीच महामना समेत कई ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। ये ट्रेनें इस दौरान अलग-अलग तिथियों को निरस्त की गयी हैं। निरस्त की गई ट्रेनों में 16 एक्सप्रेस और नौ पसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। कौन सी ट्रेन कब और कहां से कहां के बीच निरस्त रहेगी इसकी पूरी लिस्ट रेलवे ने जारी कर दी है। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन 15 जून से पर 42 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। यहां स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर आठ पर वाशेबल एप्रन का निर्माण किया जाना है। इसी के चलते इन ट्रेनों को अस्थायी रूप से निरस्त किया गया है।निरस्त करने का कारण प्लेटफॉर्म मरम्मत निर्माणधिन कार्य है।
निचे निरस्त हुयी ट्रेनों की सूची है जो उपयोगी सिद्ध होगा:
महामना एक्सप्रेस
वाराणसी से वडोदरा के बीच 15, 22 और 29 जून व छह, 13 और 20 जुलाई तक
साबरमती एक्सप्रेस
वाराणसी से अहमदाबाद के बीच 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 जून व 1, 3, 5, 6, 8, 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26 जुलाई तक
कामायनी एक्सप्रेस
वाराणसी से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच 15 जून से 27 जुलाई के बीच
बुन्देलखंड एक्सप्रेस
वाराणसी से ग्वालियर के बीच 15 जून से 26 जुलाई के बीच
लिंक एक्सप्रेस
वाराणसी से खजुराहो के बीच 15 जून से 26 जुलाई के बीच
वाराणसी मैसूर-वाराणसी एक्सप्रेस
वाराणसी से मैसूर के बीच 16, 21, 23, 28, 30 जून व 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26 जुलाई के बीच
वाराणसी-हुबली-वाराणसी वीकली एक्सप्रेस
वाराणसी से हुबली के बीच 10, 17, 24 जून व 1, 8, 15 और 22 जुलाई तक
वाराणसी से सियालदह के बीच 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 जून व 2, 3, 5, 6, 7, 9,10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27 जुलाई तक
वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर 15 जून से 27 जुलाई तक
मुगलसराय जौनपुर पैसेंजर 14 जून से 26 जुलाई तक
जौनपुर-वाराणसी पैसेंजर 15 जून से 26 जुलाई तक
मुगलसराय-वाराणसी-मुगलसराय 15 जून से 26 जुलाई तक
वाराणसी-आसनसोल ईएमयू 14 जून से 27 जुलाई तक