नाजायज़ देशी शराब बरामद, बिहार तस्करी दौरान वाराणसी पुलिस ने किया गिरफ्तार
रोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेंकिग अभियान दौरान सूचना पर अम्बेस्डर कार को रोका गया जिसमे तलाशी दौरान 570 शीशी देशी शराब बरामद किया गया जिसको शराब प्रतिबंधित राज्य बिहार तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त चन्दन कुमार पर स्थानीय थाना पर आबकारी कानून तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेंकिग अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में व प्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी रोहनियाँ के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पुलिस टीम गठित कर चेकिंग की जा रही थी, कि आज शाम में भदवर चौराहा पर पुलिस टीम प्रभारी उ0नि0 राकेश कुमार यादव को मुखबीर से खास सूचना मिली की मोहनसराय की तरफ से एक एमबेसडर कार में 570 शीशी नाजायज देशी शराब लादकर प्रतिबंधित प्रदेश बिहार को भेजी जा रही है।
इस सूचना पर विश्वास कर भदवर चौराहे पर मोहनसराय की तरफ से आने वाली वाहनों की चेंकिग की जा रही थी, कि शाम करीब 18.15 बजे एमबेसडर कार आयी। जिसे मुखबीर के इशारे पर रोक कर चेक किया गया तो मौके पर अभि0 चन्दन कुमार S/O श्री जयराम सिंह R/O मेन रोड पुरवा थाना माडल जनपद बक्सर राज्य विहार को गिरफ्तार किया गया। तो एमबेसडर कार के अंदर 570 शीशी नाजायज देशी शराब तथा गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 342/18 धारा 60 आ0अधि0 व 419,420 भादवि पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने आपने नाम पता चन्दन कुमार S/O श्री जयराम सिंह R/O मेन रोड पुरवा थाना माडल जनपद बक्सर राज्य बिहार बताया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में निरीक्षक प्रकाश गुप्ता प्रभारी निरीक्षक थाना रोहनियाँ, उ.नि राकेश कुमार यादव चौकी प्रभारी हल्का प्रथम, का. बुद्ध सिंह सिंगर, जितेन्द्र सिंह उपस्थित थे।