उत्तर प्रदेश में फिर बढ़ी लॉक डाउन की समय सीमा, जाने कब तक रहेगा लॉक डाउन
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है।
ऐसे में प्रदेश सरकार ने कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन को फिर से बढ़ा दिया है।
उत्तर प्रदेश में अब 6 मई की सुबह 7:00 बजे की जगह 10 मई सुबह 7:00 बजे तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है।
यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ हुई बैठक के दौरान ये आदेश जारी किया।
बता दें कि 29 अप्रैल को योगी सरकार ने लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया था, जिसे 3 मई को 2 दिनों के लिए बढ़ा घर गुरुवार की सुबह 7:00 बजे कर दिया गया था।
इसके बाद आज बुधवार को लॉकडाउन की मियाद को पुनः बढ़ाते हुए सोमवार की सुबह 7:00 बजे तक कर दिया गया है।
इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन कराने का भी निर्देश दिया।
बिना मास के बाहर घूमने वालों पर 1000 रूपये का जुर्माना लगाया गया है और दूसरी बार पकड़े जाने पर 10 गुना जुर्माना देय होगा।
बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कहा की कोविड-19 वर्तमान में लगातार अपना रूप बदल रहा है और पिछली बार की अपेक्षा 32 से 50 गुना अधिक संक्रामक हो गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना टेस्ट में भी ज्यादातर मरीजों की पुष्टि नहीं हो पा रही है, जबकि सिटी स्कैन में पता लग रहा है कि मरीजों के फेफड़े कोविड-19 से प्रभावित हो चुके है।
ऐसे में सभी को सतर्कता बरतने की जरूरत है। इसके साथ ही कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है।
इसके लिए टीमें गठित कर दी गई है। इन टीमों की निगरानी में प्रतिदिन 1000 लोगो तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।
यह टीमें गांव में जाकर लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देंगी और परिवार के किसी सदस्य को भी बुखार की समस्या हो तो उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराएगी।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।