आज आईपीएल में होगी दिल्ली और राजस्थान की भिड़ंत, जानिए किसमे कितना है दम

आज आईपीएल में होगी दिल्ली और राजस्थान की भिड़ंत, जानिए किसमे कितना है दम

आज आईपीएल 2018 का छठा मैच होगा, जो की जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच में खेला जाएगा। यह दोनो ही टीमें अपना पहला मैच हार चुकी है, यह मैच जीतना दोनो के लिए ही ज़रूरी है। दोनों टीमें अपना ख़ाता खोलने के लिए पूरी कोशिश करेंगी। यदि बात की जाये तो आज राजस्थान रॉयल्स के जितने की अधिक सम्भावना लग रही है क्योंकि आज वह अपने घरेलु मैदान में होगी।

ये है राजस्थान रॉयल्स की टीम

अजिंक्य रहाणे, अंकित शर्मा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, ज्योफ्री आर्चर, डी आर्ची शॉर्ट, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, एस. मिथुन, जयदेव उनादकट, बेन लॉफलिन, प्रशांत चोपड़ा, के. गौतम, महिपाल लोमरूर, जतिन सक्सेना, अनुरीत सिंह, आर्यमान बिरला, जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन, जहीर खान और राहुल त्रिपाठी।

ये है दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम

रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, शाहबाज नदीम, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मुहम्मद शमी, गौतम गंभीर, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, विजय शंकर, डेनियल क्रिस्टियन, जैसन राय, नमन ओझा, पृथ्वी शॉ, गुरकीरत सिंह मान, अवेश खान, अभिषेक शर्मा, जयंत यादव, हर्षल पटेल, मंजोत कालड़ा, संदीप लामीछाने।

ऐसा रहा कल के मैच का हाल

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। लगातार दो जीतों के साथ चेन्नई पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है। चेन्नई की जीत में ओपनर शेन वॉटसन और मैन ऑफ द मैच सैम बिलिंग्स की तेज तर्रार पारियों का अहम योगदान रहा।इससे पहले आंद्रे रसेल के 36 गेंदों पर ताबड़तोड़ 88 रनों की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए थे। इसके बाद चेन्नई ने शानदार खेल दिखाते हुए 19.5 ओवर में 205 रन बनाते हुए रोमांचक रूप से जीत दर्ज़ की।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles