पौधरोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया जागरूक
वाराणसी। लोक समिति, विश्व ज्योति जन संचार केंद्र और आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान मे चलाये जा रहे भू सेवा जल सेवा अभियान के तहत आज वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र में पौधरोपड़ किया गया। भू सेवा जल सेवा अभियान के तहत बेनीपुर,कुंडरिया, लालपुर, कोसड़ा गाँव में युवाओं व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और किशोरी लड़कियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। साथ ही प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को पंचवटी के पेड़ लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
युवाओं द्वारा गांव-गांव में जागरूकता रैली निकली गयी। रैली के दौरान युवाओं ने पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, सांसे हो रही है कम आओ बृक्ष लगाये हम, जल ही जीवन हैं इसकी रक्षा करे , खुले में शौच करना बन्द करो जैसे नारे भी लगाए। वहीं गाँव के लोगों ने अपने घरों के बाहर पेड़ पौधे लगा कर उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया। साथ ही लोक समिति के कार्यकर्ताओं ने वैक्सीन लगवाने को लेकर भी लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम के संयोजक ने कहा कि हमे पेड़ों से पेट भरने के लिए फल-सब्ज़ियां और अनाज मिलता है, तन ढकने के लिए कपड़ा मिलता, घर के लिए लकड़ी मिलटी है। पेड़ से हमें जीवनदायनी ऑक्सीजन भी मिलता है जिसके बिना इंसान एक पल भी जी नहीं सकता।ऐसे जीवनदायिनी पेड़ की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। इस कार्यक्रम के दौरान लोगों ने पौधरोपड़ करके गाँव को हरा भरा रखने का संकल्प लिया।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।