वाराणसी में चला यातायात हेलमेट पहनो अभियान
वाराणसी: यातायात को लेकर बहुत सारे नियम और कानून बने हुए है वह सारे नियम और कानून हम सभी के लिए है जिससे जब कभी हम रोड पर चले तो हम और हमारे साथ -साथ और भी राहगीर सुरक्षित रहें।
बुधवार को यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने नगर में अभियान चला कर कार्रवाई की। जिसमें उन 40 व्यक्तियों का चालान काटा गया जो बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन सड़कों पर चला रहें थे वा पुलिस ने 5600 रुपए जुर्माना भी वसूला।
बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने यातायात हेलमेट पहनो अभियान के तहत ज्ञानपुर नगर के हॉस्टल चौराहे, जिला मुख्यालय रोड साथ ही ज्ञानपुर त्रिमुहानी के पास चेकिंग अभियान चलाया। जेपी यादव टीएसआर्इ ने कहा कि बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन को सड़कों पर चला रहे 40 लोगों का चलान काटा गया है।
उन्होंने यह भी बताया की यह अभियान ऐसे ही शहर के अन्य हिस्सों में भी चलाया जा रहा है। साथ ही समन शुल्क 56 सौ रुपये भी वसूल किया गया है। अपनी बात को बताते हुए उन्होंने यह भी बताया है कि शहर के मुख्य चौराहों पर चेकिंग के बावजूद भी ज्यादातर लोग यू ही दोपहिया वाहन लिए बिना हेलमेट लगाए पुलिस के नजरो से बचकर सड़कों पर निकल जा रहे है।
सिर्फ इतना ही नहीं बहुत से बाइक सवार पुलिस की नजरों से बचने के लिए गलियों के रस्ते का सहारा लेते दिख रहे है। हर जतन करने के बाद भी वहां चालक सुरक्षा के लिए हेलमेट को लेकर गंभीर नहीं हो पा रहे हैं। जिस कारण यातायात हेलमेट पहनो अभियान ठीक से कभी भी चल ही नहीं पा रहा है। इन सब के बीच बहुत सारे लोगों को यातायात पुलिस ने दोबारा बिना हेलमेट बाइक नहीं चलाने की नसीहत दी।
अब देखना यह होगा कि आखिर यातायात हेलमेट पहनो अभियान क्या रंग लाता है।