20 जुलाई को होगी ट्रक ट्रांसपोर्टर की हड़ताल, चंदौली-वाराणसी होगा प्रभावित

20 जुलाई को होगी ट्रक ट्रांसपोर्टर की हड़ताल, चंदौली-वाराणसी होगा प्रभावित

शुक्रवार यानि की कल 20 जुलाई को होने वाली है ट्रक ट्रांसपोटरों की हड़ताल। इस हड़ताल को लेकर लहरतारा में एक बैठक हुई जिसमें वाराणसी तथा चंदौली जिले के ट्रक मालिक सहित ट्रांसपोर्टर एवं एसोसिएशन के पदाधिकारीगण भी सम्मलित हुए।

हम आपको बता दे कि बैठक में चंदौली ट्रांसपोर्ट ट्रक यूनियन की अध्यक्ष मधु राय ने ऐलान किया है कि चंदौली में कोई भी ट्रक सड़क पर नहीं चलेगी। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने साथ ही यह भी दावा किया है कि 20 तारीख शुक्रवार से वह नौबतपुर चेक पोस्ट पर टेंट लगाकर खुद ही धरने पर बैठेंगी।

विनोद यादव पड़ाव के ट्रक यूनियन के अध्यक्ष ने बताया की पड़ाव के सभी ट्रांसपोर्टर अपने काम को बंद करके हड़ताल को सफल बनाएंगे। जयप्रकाश तिवारी वाराणसी ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा है कि इस बार की लड़ाई आर-पार की है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि डीजल पर जीएसटी चार्ज हो जिससे डीजल सस्ता हो ट्रकों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कई गुना बढ़ गया है उसे पुन: उसी स्थिति में लाया जाए। संचालन विनोद शुक्ला ने किया। इस मौके पर प्रकाश यादव, नसीम, मदन कपिल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में आशीष श्रीवास्तव, सुनील कपूर, अनिल तिवारी, आरपी दुबे, किरन तिवारी, सूर्यमणि तिवारी और सचिन चौधरी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

हड़ताल का नाम सुनते ही हम जन सामान्य को बहुत सारी परेशानियां सताने लगती है कि हमारा काम कैसे होगा क्या हमारा कोई काम रुक जायेगा आदि। अब देखना यह होगा की कल होने वाली हड़ताल का क्या और कैसा असर हर जनसामान्य पर पड़ता है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles