आप भी देखिए फिल्म संजू का ट्रेलर, अब तक देख चुके है दो करोड़ 28 लाख से भी ज़्यादा लोग
बॉलीवुड नायक संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू का ट्रेलर बुधवार को जारी किया गया।
हम आपको बताते चले कि अब तक इस ट्रेलर को यू-ट्यूब पर दो करोड़ 28 लाख से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है जबकि इससे पहले रिलीज़ हुए संजू के टीज़र को पांच करोड़ 20 लाख बार देखा जा चुका था।
फिल्म में संजय दत्त का रोल अभिनेता रणबीर कपूर ने निभाया है उन्होंने अपने कमाल के अभिनय द्वारा संजय दत्त के जीवन के हर पहलु को दिखाया है। फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। यह फिल्म संजय दत्त के भटके हुए जीवन से युवा पीढ़ी को सीख लेने के लिए बिल्कुल सही है, फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अन्य कलाकारों के तौर पर अनुष्का शर्मा, दीया मिर्ज़ा, सोनम कपूर, परेश रावल, मनीषा कोइराला, बमन ईरानी, जिम सर्ब और विक्की कौशल भी हैं।
इस ट्रेलर को आप यहाँ देख सकते हैं –
ट्रेलर में रणबीर कपूर ने संजय दत्त के युवावस्था से लेकर पुणे के येरवडा जेल में कैदी होने तक की कहानी को अपने अभिनय द्वारा क्या खूब बयां किया है। इस फिल्म में संजय दत्त का ड्रग्स लेने से लेकर ए के 56 राइफल रखने तक की कहानी को फिल्म में खुलकर दिखाया गया है। फिल्म के एक सीन में संजय दत्त का एक डायलाग है कि वो शराबी हैं, नसेड़ी हैं लेकिन टेररिस्ट नहीं।
फिल्म में अभिनेता परेश रावल ने सुनील दत्त की भूमिका में इमोशन से भरे डायलॉग बोले है। रणबीर कपूर ने संजय दत्त को बड़े पर्दे पर व्यक्त करने के काफी मेहनत की है जो साफ़ दिखायी दे रही है।