ज्ञानपुर, वाराणसी परिवहन विभाग ई- डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से जोड़ा गया
ज्ञानपुर, वाराणसी: जनसेवा केंद्र, लोकवाणी केंद्र और ई सुविधा केंद्रों पर अब वाहन पंजीयन से लेकर उप संभागीय परिवहन कार्यालय में होने वाले सभी कार्यों की फीस अब जमा की जा सकेंगी।
हम आपको बताते चलते हैं कि विभाग ने ई- डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से वाहन से जुड़ी कई सेवाओं को जोड़ दिया हैं। इससे उपभोक्ताओं को बहुत आसानी होगी ऐसा होने से दलालों की मनमानी से लेकर जी हुजूरी तक जैसी समस्यों तक से नहीं उलझना पड़ेगा। लाइसेंस बनवाने से लेकर अन्य कार्यों को करवाने तक के लिए उप संभागीय परिवहन कार्यालय में उपभोक्ताओं को खुद ही जाकर
कार्यालय में फीस जमा करने से लेकर रसीद आदि तक कटवानी पड़ जाती है।
ऐसा होने से कार्य की फीस नहीं बढ़ेगी
इस पूरी प्रक्रिया के दौरान आउटसाइडर से लेकर, पटल बाबू एवं दलालों के चक्रव्यूह से होते हुए उपभोक्ता को गुजरना पड़ता है। जिसके चलते यदि किसी कार्य की फीस जो की मात्र 700 या 800 रूपये तक की थी बढ़कर 1500 से 1800 तक हो जाती है। बिचारे उपभोक्ता को न चाहते हुए भी संबंधित कागजात बनवाने के लिए उनकी बात माननी पड़ती हैं।
अब उपभोक्ता स्वामित्व हस्तांतरण, वाहन पंजीयन की द्वितीय प्रति, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में पता परिवर्तन, अनापत्ति प्रमाणपत्र, पंजीयन प्रमाणपत्र सहित ऐसे आठ अन्य कार्य कही भी जमा कर सकते हैं। कार्यालय आकर वह ई – डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से जुड़े केंद्रों पर फीस जमा कर तय समय पर कागजात लेकर जाएगा।
सत्येंद्र यादव उप संभागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि ऐसा होने से व्यवस्था पारदर्शी हो जाएगी। साथ ही यह भी बताया कि यदि उपभोक्ता द्वारा एक बार रसीद कटवा ली जाएगी तो उसको कागज लेने में खास परेशानी का सामना नहीं करना होगा। साथ ही यह भी कहा कि यह व्यवस्था 15 अगस्त के बाद प्रभावी कर दी जाएगी।