मछलीशहर, वाराणसी: एसडीएम द्वारा खत्म कराया गया रास्ते का विवाद
मछलीशहर, वाराणसी: शुक्रवार को क्षेत्र के उपजिलाधिकारी जेएन सचान ने छाछो गांव में रास्ता एवं जल निकासी को लेकर चल रहे विवाद की समस्या का निस्तारण कराया। साथ ही साथ उन्होंने ग्राम प्रधान को दलित बस्ती के अवरुद्ध रास्ता बनाए जाने का निर्देश भी दिया।
दलित बस्ती में चल रहा है खडंजा का निर्माण कार्य
खडंजा का निर्माण कार्य गांव की ही दलित बस्ती में किया जा रहा है। इस मामले में यहां तक हुआ कि एक पक्ष द्वारा बस्ती में ही काम का विरोध करते हुए काम को रोकवा भी दिया गया था।
कानूनी प्रक्रिया में फंसने के कारण निर्माण कार्य हुआ बंद
निर्माण कार्य बंद करवाएं जाने का कारण कानूनी प्रक्रिया में फंसना था जिस वजह से काम बंद करावा दिया गया था। हम आपको बताते चले कि जिलाधिकारी को खड़ंजा मार्ग का निर्माण कराने के लिए समाधान दिवस के मौके पर गांव वालों द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था।
एसडीएम द्वारा किया गया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण
शुक्रवार को गांव में एसडीएम जेएन सचान, सब इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हूबलाल, एडीओ पंचायत कुंवर साहब सिंह राजस्व कर्मियों के सहित पहुंच गए। ग्राम प्रधान को दोनों पक्षों के बीच वार्ता की सुलह समझौता मामले का समाधान निकालते हुए मार्ग का निर्माण कराने के लिए आदेशित किया गया है। साथ ही साथ जल निकासी में जो भी समस्या पैदा हो रही है उस समस्या का भी निस्तारण करवाया गया। इन सबके अलावा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण एसडीएम द्वारा किया गया और मध्याह्न भोजन से सम्बंधित जानकारी और पठन -पठान की भी पूरी जानकारी ली गई।