वाराणसी से में ईंट भट्टे की दिवार गिरने से 2 मजदूरों की मृत्यु, गायब हुए शव
वाराणसी: गुरूवार 8 फरवरी को वाराणसी के जंसा में ईट भट्ठे की दिवार गिरने से दो मजदूरों की मृत्यु हो गयी दोनों काम करने वाले नाबालिक बच्चे बताये जा रहे है जिनकी उम्र लगभग 10 साल से 12 साल के बीच बताई जा रही है। दोनों बच्चे अपने पिता के साथ जंसा के कतवारूपुर गांव में ईंट भट्टे पे मजदूरी करते थे।
सरकार के इतने प्रयास के बाद भी लोग बाल मजदूरी का उपयोग लेने से बाज नहीं आ रहे है और इसी लापरवाही के वजह से बनारस में दो बच्चो को अपनी जान गवानी पड़ी, बतया जा रहा है की भट्टे पे काम करते वक़्त 12 फिट की दिवार गिरने से 2 बच्चो की अकस्मात् मृत्यु हो गयी मरने वालो बच्चो की उम्र 10-12 वर्ष बताई जा रही है घटना के बाद भट्टा मालिक पर शवों को गायब करने का भी आरोप लगा है जिसकी जांच पुलिस अभी कर रही है फिलहाल पुलिस ने लापरवाही की धाराओं में भट्टा मालिक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये है घटना
– जंसा थाने के कतवारूपुर गांव की घटना
– पिता के साथ यहीं मजदूरी करते थे नाबालिग
– 12 फिट ऊंची दीवार गिरने से हुआ हादसा
– मरने वालों की उम्र दस से 12 साल के बीच
– भट्टा मालिक पर दोनो शव गायब करने का आरोप
– हड़कंप मचने पर फिलहाल लापरवाही की धाराओं में मुकदमा दर्ज