वाराणसी: पीएम मोदी पहुंचे एयरपोर्ट पर, सीएम योगी सहित केंद्रीय मंत्री ने किया स्वागत
वाराणसी: बाबतपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी पहुंचे। जहां पर उनका स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ सहित नौवहन और जल संसाधन, सड़क परिवहन और राजमार्ग, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्री नितिन गडकरी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय समेत कई अन्य नेताओं द्वारा किया गया। लोगों का जमावड़ा एयरपोर्ट के बाहर लगा रहा। जबकि हेलीकॉप्टर से पीएम मोदी यहां से रामनगर जाएंगे।
संसदीय क्षेत्र के लोगों को देंगे सौगात
2400 करोड़ रुपये की सौगात अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को पीएम मोदी देंगे। रिंग रोड, दीनापुर एसटीपी, बाबतपुर फोरलेन, और रामनगर स्थित मल्टी मॉडल टर्मिनल सहित 10 परियोजनाओं का लोकार्पण अपने साढ़े तीन घंटे के दौरे में पीएम मोदी करेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं वह सात परियोजनाएं जो कि काशी के विकास से जुड़ी है उनका भी शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी बाबतपुर से हेलीकॉप्टर से रामनगर पहुंच कर मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे।
आरएन टैगोर जलपोत से आए कंटेनर को करेंगे रिसीव
बता दे कि आरएन टैगोर जलपोत से आए कंटेनर को रिसीव करने के सहित पीएम वाराणसी से हल्दिया के बीच गंगा में जल परिवहन का प्रारम्भ भी करेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं पीएम मोदी 35 मिनट रुकने के बाद बाबतपुर फोरलेन पर रोड शो करते हुए रिंग रोड स्थित वाजिदपुर गांव में जनसभा स्थल जाएंगे। जबकि अधिकृत तौर पर इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है पर स्थान – स्थान पर उनके स्वागत की तैयारी की गई है।
परियोजनाओं को दिया गया अंतिम रूप
पीएम देर शाम जनसभा के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम के आगमन को लेकर रविवार को तैयारियों सहित परियोजनाओं को अंतिम रूप प्रदान किया गया। लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं के साथ ही शहर के मुख्य स्थानों को सजाया गया।