वाराणसी के बीमा कंपनी से चुराए सीपीयू व प्रिंटर, दो चोर गिरफ्तार
2 दिन पहले बीमा कंपनी से चोरी गए कम्प्यूटर के सीपीयू और 9 प्रिंटर के साथ 2 चोर गिरफ्तार। थाना चेतगंज पुलिस द्वारा चोरी की सामानो को बरामद किया गया।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में वांछित इनामी अपराधियों ले विरुद्ध चलाये गए गए सघन अभियान में मुखबिरों की सूचना को आधार बना त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्वाह्न दस बजे चोरी की नौ कंप्यूटर के सीपीयू व प्रिंटर सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली की कुछ दिन पहले बीमा कंपनी में हुए चोरी में लिप्त अपराधी जयसिंह चौराहा अंग्रेजी शराब के दुकान के पास मौजूद है, अगर तुरंत कार्यवाही किया जाये तो सफलता हाथ लग सकती है। सुचना को सत्य मानते हुए पुलिस बल के साथ वहा पहुँचा गया व संदिन्ध लोगो की जांच दौरान आशीष कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गी जयप्रकाश जयप्रकाश श्रीवास्तव निवासी एस-13 /47 ए-22 तेलियाबाग चौरामाता मंदिर थाना चेतगंज वाराणसी, आनंद चौहान पुत्र स्वर्गी काशी चौहान निवासी सी-14 /159 सोनिया थाना सिगरा वाराणसी, दोनों अभियुक्त पुलिस को देख आँख चुरा कर भागने लगे। जब उनकी तलाशी किया गया तो उक्त चोरी के सामने बरामद हुई।
पूछताछ दौरान दोनों अभियुक्त ने बताया की बीमा कार्यालय बंदी के दिन बीमा कार्यालय के स्टोर रूम से इस्तेमाल किया हुआ उक्त सामान चोरी किए है। आज उसको बेचने जा रहे थे की आपलोगो लोगो ने मुझे पकड़ लिया। उक्त अपराधियों का चेतगंज थाना में विभिन्न धाराओं तहत आपराधिक इतिहास भी रह चूका है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने में चेतगंज थाना के लहुराबीर चौकी प्रभारी उप निरिक्षण प्रकाश सिंह सहित राजू कुमार, सिपाही अभिषेक गौतम व आकाश वर्मा मौजूद थे।