UP College Student Union Election में मतगणना के दौरान प्रत्याशी ने फाड़े मतपत्र

UP College Student Union Election में मतगणना के दौरान प्रत्याशी ने फाड़े मतपत्र

वाराणसी: शनिवार को भारी सुरक्षा और गहमागहमी के बीच UP College Student Union Election संपन्न हुआ। कुल 4122 छात्र मतदाताओं ने छात्रसंघ चुनाव में भाग लिया। नौ बजे सुबह से मतदान प्रारम्भ हुआ और दोपहर एक बजे तक चला। कुल 22 बूथ मतदान के लिए कला, विज्ञान और कृषि संकाय में बनाए गए थे।

मतगणना के दौरान मचा हड़कंप

हम आपको बता दे कि मतगणना के दौरान बैलेट पेपर फाड़ने को लेकर जमकर हड़कंप मचा। बताया तो यह जा रहा है कि काफी संख्या में मतपत्रों को एक प्रत्याशी ने मतगणना स्थल पर पहुंचकर फाड़ दिया जिस वजह से ही मतगणना रोकनी पड़ी। वहीं डीएम व एसएसपी सहित कॉलेज में उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। समस्त कॉलेज परिसर छावनी के रूप में बदल गया।

डीएम व एसएसपी कर रहे पूछताछ

वहीं जिन लोगों पर मतपत्र फाड़ने का आरोप लगा हुआ है उनमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पंकज बागी, शुभम राय, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अभिषेक सिंह व पुस्तकालय मंत्री पद के प्रत्याशी सौरभ सिंह भी शामिल है। सभी से डीएम सहित एसएसपी पूछताछ कर रहे है।

तीन पदो पर हुआ निर्विरोध निर्वाचन

वहीं UP College Student Union Election में चुनाव अधिकारी कृषि संकाय प्रमुख डॉ. ओम प्रकाश सिंह को बनाया गया था। वे एक-एक प्रत्याशी संकाय प्रतिनिधि के पांच पदों पर होने की वजह से निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। निर्विरोध निर्वाचन ठीक इसी तरह से हॉस्टल प्रतिनिधि के तीन पदो पर भी हुआ है। मतदाता छात्र छात्राओं को लुभाने के लिए महाविद्यालय कैंपस में सभी प्रत्याशी और उनके समर्थकों द्वारा हर तरीके से प्रयत्न किया।

पुस्तकालय मंत्री पद पर रहे हिमांशु तिवारी

ज्ञात करावा दे कि जहां अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी रहे अश्वनी कुमार पांडेय, मिलिंद सिंह, पंकज सिंह ‘बागी’ व शुभम राय ‘बबलू’। वहीं महामंत्री पद पर जो प्रत्याशी रहे उनमें राघवेंद्र सिंह, शिवम सिंह ‘बाबू’ व शिवांशु सिंह ‘राजा थे। इनके अतिरिक्त अभिषेक कुमार सिंह, अमन कुमार सिंह व विकास गिरी ‘बाबा’ उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे। वहीं हिमांशु तिवारी व सौरभ कुमार सिंह पुस्तकालय मंत्री पद पर प्रत्याशी रहे।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles