वाराणसी में Shoury Divas पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लहराई तलवार, कांग्रेसजनों ने एडीएम से की शिकायत
वाराणसी: शुक्रवार को कांग्रेस ने वाराणसी एडीएम सिटी व एसपी सिटी से मुलाकात कर Shoury Divas पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के जुलूस में निकले तलवार मामले में कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा। साथ ही कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस तरह से तो अराजकता का मौहोल शहर में व्यापत हो जाएगा। इस मामले को लेकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन अधिकारियों द्वारा दिया गया।
सुंदरपुर से लंका तक किया गया प्रदर्शन
वहीं इस मामले के बारे में कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि खुले आम हाथों में धारदार हथियार लहराते हुए सुंदरपुर से लंका तक प्रदर्शन किया गया। कानून व्यवस्था का यह तो सरेआम उल्लंघन है। सड़कों पर बाबरी मस्जिद को गिराने की तिथि पर आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने प्रतिबंधित धारदार शस्त्रों को लहराया। कहा कि समाज में लोगों में भय व अराजकता फैलाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। इस वजह से इनके विरुद्ध कार्यवाई होनी चाहिए।
पहली बार काशी में हुआ अपराधिक कृत्य
इन सबके साथ ही मामले में तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार काशी के इतिहास में इस प्रकार का अपराधिक कृत्य सरेआम किया गया है। अगर धार्मिक पर्वों को छोड़ दिया जाए तो आज तक ऐसा कभी भी खुलेआम नहीं हुआ था। यह एक प्रकार की जानी समझी साजिश है। यदि इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास कम होगा।
चौकी प्रभारी की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
गुरुवार को शहर में धारा 144 के बावजूद बजरंग दल ने अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने की बरसी पर न सिर्फ विजय जुलूस निकाला बल्कि संगठन के कार्यकर्ता जुलूस में खुली तलवारें लेकर सम्मलित हुए। जब पुलिस महकमे के उच्चाधिकारियों ने जुलूस में शामिल युवकों के फोटो और वीडियो फुटेज देखे तो उनमें हड़कंप का मौहोल व्यापत हो गया। 70 अज्ञात पर एसएसपी आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर लंका थाना क्षेत्र की सुंदरपुर चौकी प्रभारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।