वैक्सीनेशन को लेकर ESIC हॉस्पिटल में दूसरे दिन भी हुआ हंगामा, डीएम के पहुंचने पर सुलझा मामला
वाराणसी। कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में वैक्सीनेशन की एक अहम भूमिका है।
देश में जागरूक हो चुके लोग अब अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे है।
वहीं वाराणसी के ESIC हॉस्पिटल में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान दूसरे दिन भी हंगामा जारी रहा।
वैक्सीनेशन कराने पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया कि स्टॉल बुक होने के बाद भी उन्हें वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है।
1 दिन पहले भी कुछ ऐसी ही तस्वीर इसी हॉस्पिटल से सामने आई थी।
हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और उन्हें आश्वस्त किया।
उन्होंने लोगों से कहा कि कल से वैक्सीन की दिक्कत नहीं होगी।
ESIC हॉस्पिटल पहुंचे लोगों का कहना है कि वे अपने परिजनों के साथ सुबह 9 बजे से लाइन में खड़े थे, लेकिन जब लोगों का नंबर आया तो अस्पताल के द्वारा वैक्सीन खत्म होने की बात कही गई।
लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर गार्ड के भरोसे चल रहा है, कोई डॉक्टर हमारी सुध लेने वाला नहीं है।
वहीं इस मामले पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वैक्सीनेशन की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के भरोसे चल रही थी मगर अब इसकी जिम्मेदारी भी पूरी तरह से कंट्रोल रूम के हवाले कर दी गई है, जहां प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बुधवार से सभी सेंटरों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और सुबह 11 से 12 बजे के बीच सभी जगहों का फीडबैक लिया जाएगा, ताकि वैक्सीन की कमी ना हो और वैक्सीनेशन कराने वाले लोग बिना वैक्सीन लगवाए वापस ना जाए।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।