मस्ती की धुन में मग्न काशीवासियों ने धमाल के साथ किया New Year 2019 का स्वागत
वाराणसी: New Year 2019 के लिए शहर भर ने अपने-अपने तरीके से नए वर्ष का स्वागत किया। नए वर्ष का जश्न जो की आधी रात से ही शुरू था जैसे ही घड़ी की सुईयों ने मिलकर एक होने की इशारा दिया जश्न का शोर और ज्यादा हो गया। New Year 2019 का बहुत ही जोरों शोरों के साथ लोगों ने स्वागत किया।
आतिबाजी करते नजर आए लोग
रात के बारह बजते ही कहीं लोग जमकर नाचते गाते नजर आए तो कहीं आतिबाजी करते हुए। काशीवासी New Year 2019 के जश्न में सोमवार की रात सराबोर नजर आए। वर्ष के आखिरी दिन हर किसी ने अपने स्तर पर हर पल को यादगार बनाने की हर संभव कोशिश की। वहीं घाटों किनारे युवाओं की टोली मस्ती में सेल्फी लेती नजर आई।
गिफ्ट व ग्रीटिंग की दुकानों पर लगी रही भीड़
New Year 2019 को लेकर दिन भर लोगों ने खूब सारी खरीदारी की। लोगों की भीड़ का जमावड़ा गिफ्ट व ग्रीटिंग की दुकानों पर देर रात तक लगा रहा। लोगों ने एक दूसरे को देने के लिए उपहार भी खरीदे। वहीं युवक सहित युवतियों ने फूलों की खरीददारी भी की। शहर भर में नए साल को लेकर सैकड़ों फूलों की दुकानें सजी रहीं।
डीजे पर घरों में किया गया नाच गाने का इंतजाम
लोग होटलों, रेस्टोरेंट सहित घरों में भी New Year 2019 का स्वागत जमकर करते हुए नजर आए। कहीं लोगों ने रात बारह बजते ही केक काटा तो कहीं मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह लोगों ने मीठा कराया तो कई घरो में डीजे लगाकर नाच गाने का इंतजाम भी किया गया।
सोशल मीडिया पर चला सेल्फी शेयर करने का सिलसिला
वर्ष के अंतिम दिन सेल्फी को सोशल मीडिया पर एक दूसरे को शेयर करने का सिलसिला चलता रहा। फेसबुक से लेकर व्हाट्स एप, इंस्टाग्राम हर जगह सेल्फी ही सेल्फी छाई रहीं।
शहर में नए साल के स्वागत में होटल रेडिसन में विशेष तरह से भोजन की व्यवस्था भी कराई गई। वहां पर देशी विदेशी सभी उपस्थित रहे रेस्टोरेंट को खूब सजाया गया।