Varanasi Police नए साल पर हुड़दंग करने वालों को रोकने की तैयारी में जुटी
वाराणसी: यदि आप भी नए वर्ष मानने की सोच रहे है तो मनाए लेकिन आराम से और अच्छे से क्योंकि अगर आप नए वर्ष के जोश में हुड़दंग करते हुए पाए जाते है तो होगी कड़ी कार्यवाई। Varanasi Police ऐसे लोगों पर रखेगी अपनी नजर।
Varanasi Police नशा करने वालों की जांच करेगी
हम आपको बता दे कि नए वर्ष को ध्यान में रखते हुए शांति और सुरक्षा के दृस्टिकोण से सदिंग्ध व्यक्तियों की चेकिंग सहित सभा क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को गश्त करने का भी निर्देश एसएसपी आनंद कुलकर्णी द्वारा दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं भीड़-भाड़ वाली जगहों पर, बाजारों में व घाटों पर विशेष सतर्कता रखने के लिए भी कहा गया है। Varanasi Police द्वारा सोमवार की रात में नशा करने वालों की जांच की जाएगी। साथ ही उन लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी जो की शराब पीकर वाहन चलाते है।
Varanasi Police रहेगी मनोरंजनगृहों पर तैनात
बता दे कि Varanasi Police होटलों, बार, मॉडल शॉप, क्लब समेत अन्य मनोरंजनगृहों के बाहर भी 31 दिसंबर की रात में तैनात रहेगी। शाम से बाजारों सहित चौराहों पर भी वाहनों की चेकिंग की जाएगी। महिला पुलिसकर्मियों की भी कैंट और सिगरा क्षेत्र में रात के समय में तैनाती रहेगी, जिससे उन लड़कियों सहित युवतियों पर काबू पाया जा सके जो की नशे में हुल्लड़ करती है। इन सबके साथ ही आतंकवादी घटनाओं के मद्देनजर शासन से आए पत्र में भी चौकसी करने को कहा गया है। दूसरी तरफ गंगापार रेती पर नए साल का जश्न मनाने के लिए सिर्फ दिन में जा सकेंगे। वहीं एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि गंगापार अंधेरा होने पर निगरानी रखने में समस्या होती है।