वाराणसी पुलिस ने फरीदाबाद से धर दबोचा दो अपराधियों को
वाराणसी पुलिस ने शातिर बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए गैर जनपद से दो लोगो को गिरफ्तार किया गया। लक्सा थाना की टीम ने रविवार को वाराणसी पुलिस को सूचना दिया की गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपी उनके थाने के अपराधी है। इसके ऊपर बलात्कार संग फ्रॉड, षडयंत्र संग कई गंभीर मामले में परिवाद दर्ज है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मीडिया सेल प्रभारी की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार मुकदमा अपराध संख्या 52/18 में पकड़े गये अभियुक्तों पर आईपीसी की धारा 419/420/467/468/471/406/377/376/120 बी तहत मुकदमा दर्ज है, उक्त अपराधी काफी दिनों से फरार चल रहे थे। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद लक्सा पुलिस ने फरीदाबाद जाकर दोनों आरोपियों को उनके घर पर दबिश देकर धर दबोचा, आरोपियों को पुलिस की आने की भनक लग चुकी थी जिसके चलते वो सब भागने के चक्कर में थे, पर उचित समय पर कार्यवाही करने से सफलता हाथ लगी।
पुलिस के अनुसार पकड़े गये बदमाशों के नाम शम्भूनाथ सिंह पुत्र स्व गंगा सिंह और अमित सिंह पुत्र जसकरन सिंह हैं। सुल्तानपुर निवासी शंभूनाथ सिंह और कानपुर निवासी अमित सिंह को लक्सा पुलिस ने फरीदाबाद के सिविल लाइन सेक्टर नं0 23 थाना मुजेसर से गिरफ्तार किया है। शंभूनाथ की उम्र 58 वर्ष, जबकि अमित की उम्र 28 साल बतायी जा रही है। इन दोनों पर आपराधिक षडयंत्र रचना, जालसाजी करना, बलात्कार करना और अप्राकृतिक दुष्कर्म करने जैसे केस दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
दोनों को गिरफ्तार करने वाली लक्सा थाने की टीम में सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र, सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार, सिपाही अमरेश बहादुर शामिल थे।