एसएसपी द्वारा मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन
रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, वाराणसी द्वारा पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में सैनिक सम्मेलन एवं अतिथि गृह में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी। सैनिक सम्मेलन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मेलन में उपस्थित पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया। उपस्थित कर्मचारीगण/थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया कि कर्मचारीगण की जो भी समस्यायें हो उन्हें हेल्प लाइन नम्बर 05422502644 के माध्यम से पंजीकृत करा दें, ताकि कर्मचारियों की समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जा सके।
पूर्व में कारगुजारी रजिस्टर प्रत्येक कर्मचारी का बनाने हुतु दिये गये निर्देश के क्रम में पूछने पर कई थानों द्वारा बताया गया कि रजिस्टर अभी नही बन पाया है। सभी को कारगुजारी रजिस्टर बनाने एवं सीओ/एसएचओ द्वारा दिये गये टास्क के अनुरुप कार्य करने एवं प्रविष्ट कारगुजारी रजिस्टर में अंकित कर अद्यावधिक करने हेतु निर्देश दिया गया तथा यह भी निर्देशित किया गया कि कोई भी कर्मचारी जब मेरे समक्ष किसी कार्य हेतु उपस्थित हो तो कारगुजारी रजिस्टर बीट बुक अवश्य लेकर आये।
मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान गुडवर्क/प्रभावी कार्यवाही करने वाले थाना प्रभारियों का उत्साह वर्धन किया गया तथा कार्य में रूचि न लेने वाले थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया कि अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाते हुए प्रभावी कार्यवाही करते हुए अपराध नियन्त्रण किया जाना सुनिश्चित करें।
अभियान मुस्कान, त्रिनेत्र, डिस्ट्राय को प्रभावी रूप से चलाया जाए
प्रत्येक थानों पर ‘रिसेप्शन डेस्क’ लगाकर दिवसाधिकारी नियुक्त करने तथा थाने पर आने वाले फरियादियों को ससम्मान उनकी समस्याओं को सुने तथा उनका अतिशीघ्र निस्तारण करे। गोष्ठी के दौराॅन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ने वर्तमान समय में थाना कोतवाली, दशाश्वमेध तथा लक्सा में अपराध बढ़ने तथा उसके सापेक्ष निस्तारण का प्रतिशत कम होने के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली/दशाश्वमेध तथा लक्सा को निर्देशित किया एवं सभी घटित घटनाओं का अतिशीघ्र निस्तारण करते हुये घटना में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद लक्सा एवं दशाश्वमेध को कार्य प्रणाली में सुधार लेने हेतु कड़ी फटकार लगायी गयी। मोबाइल व चैन स्नेचिंग की बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लिए क्षेत्राधिकारी कैंण्ट को कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करने एवं नकबजनी घटना के सम्बन्ध में थाना शिवपुर को घटित घटना के अनावरण हेतु कड़े निर्देश दिये गये। श्रीमान पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाये जाने वाले अभियान मुस्कान, त्रिनेत्र, डिस्ट्राय को प्रभावी रूप प्रदान करने तथा कड़ाई से अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
कुएं में गिरी लड़की को बचने के लिए सिपाही को किया गया सम्मानित
दिनांक 10.06.2018 को थाना रोहनियां क्षेत्र के ग्राम सागरपुर दरेखू में एक लड़की के कुएं में गिरने की सूचना पर पी0आर0वी0-628 के कर्मचारीगण द्वारा तत्काल मौके पर पहुॅचकर कुएं में उतरकर उसे सकुशल बाहर निकाला गया। पी0आर0वी0-0628 के इस कार्य की प्रशंसा करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उन्हें 5000/-रु नकद पुरस्कार से पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
पुलिस भर्ती परीक्षा-2018 के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गए
दिनांक 18/19.06.2018 को जनपद में आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा-2018 के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ड्युटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को समय से ड्युटी स्थल पर पहुचने एवं पूर्ण मनोयोगसे ड्यूटी करने हेतु के लिए निर्देशित किया गया जिससे पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।