गिरफ्तारी से बचने के लिये वाहन में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलते है, वाराणसी पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तारी से बचने के लिये वाहन में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलते है, वाराणसी पुलिस ने किया गिरफ्तार

शुक्रवार को थानाप्रभारी विवेक कुमार श्रीवास्तव हमराही संग क्षेत्र में रात्रि गश्त कर सदिंग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग में विश्वसुंदरी पल पर थे। मुखबिर जरिये सूचना प्राप्त हुआ की डाफी से हाईवे की तरफ हौंडा सिटी कार में अवैध शराब है। सूचना पर विश्वास करते हुए उसपर तत्काल कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर उक्त वाहन चालक साथ अभियुक्त को हिरासत में लिया गया जिसके पास से नाजायज मिश्रित (अपयकर) फर्जी रैपर शुदा शराब कुल 1200 शीशी (25 पेटी जिसमें प्रति पेटी 48 शीशी) कुल 216 लीटर जिस पर बॉम्बे स्पेशल व्हिस्की लिखा हुआ था,बरामद किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में रामनगर थाना में विधिक मुकदमा दर्ज कर आगे कार्यवाही किया जा रहा है।

बिहार ले जाने के फ़िराक में शराब तस्कर

थाना प्रभारी विवेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया की मुखबीर से  सूचना मिली कि डाफी टोल टैक्स लंका की तरफ से हाईवे होते हुए एक होण्डा सिटी कार जिसका पंजीयन संख्या HR 51P-4527 है, जिसमे नाजायज मिश्रित (अपयकर) फर्जी रैपर शुदा शराब लेकर आ रहा है। प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए  पुलिस वाहन सुरक्षा यार्ड के सामने नेशनल हाईवे वहद ग्राम भीटी के पास घेर घार कर समय करीब 01:50 बजे गिरफ्तार कर लिया गया, वाहन चालक के साथ एक नफर अभि0 से नाजायज मिश्रित (अपयकर) फर्जी रैपर शुदा शराब व दो अदद फर्जी नम्बर प्लेट रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 65 एएस 5777 वाहन उपरोक्त की डिग्गी से बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण में चालक राजू चौधरी पुत्र त्रिभुवन चौधरी व नितेश राय उर्फ विक्की राय पुत्र चिन्तामणि राय उर्फ सुग्रीव राय निवासीगण सारीपुर गोलम्बर थाना इन्डिस्ट्रियल एरिया जि0 बक्सर बिहार। उल्लेखनीय है कि अभियुक्तगण द्वारा पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिये वाहन में उक्त फर्जी नम्बर प्लेट को बदल कर लगाकर चलते है उक्त बरामद मिश्रित नाजायज (अपयकर) शराब फर्जी रैपर शुदा उपरोक्त वाहन से परिवहन करके बक्सर (बिहार) भेजा जा रहा था।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles