विभिन्न धाराओं में फरार चल रहे अपराधी को वाराणसी पुलिस ने दबोचा, 1 नाजायज़ कट्टा सहित 2 जिन्दा कारतूस बरामद
उत्तरप्रदेश को अपराध मुक्त बनाने में वाराणसी पुलिस द्वारा सराहनीय कदम उठाये जा रहे है। चौबीसों घंटे पुलिस अपराधियों का नकेल नकसने के लिए तत्पर दिखाई दे रहा है। विभिन्न धाराओं सम्बंधित फरार आरोपी राजकुमार यादव उर्फ़ राजू को रोहनिया पुलिस ने शनिवार को लाठिया मतदेयी रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय तलाशी के दौरान एक नाजायज़ कट्टा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस व 2200 रूपए नगद बरामद हुआ। उक्त आरोपी के ऊपर आर्म्स एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
खूंखार अपराधी हुआ गिरफ्तार
थाना प्रभारी रोहनिया प्रकाश गुप्ता ने बताया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देश में क्षेत्र में वांछित अपराधियों की तलाश किया जा रहा था। प्राप्त सुचना पर मध्य रात्रि एक बजे स्थानीय क्षेत्र में शरण लिए अपराधी राजकुमार यादव उर्फ़ राजू पुत्र बनारसी यादव निवासी कनकपुर थाना रोहनिया को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से पिस्टल संग जिन्दा कारतूस व नगद रूपए प्राप्त हुआ। उक्त आरोपी पर मुकदमा संख्या 288/18 धारा 392 तहत मुकदमा दर्ज था।
गिरफ्तार आरोपी पर लंका थाना में 294/15 में धारा 379, चौबेपुर थाना में 41/16 के धारा 147 148 323 354 ख 427 504 506, मिर्जामुराद थाना में 136/15 में 392 29/16 में 3 131/15 में 392 140/15 में 3 25 141/15 41 411 419 420 467 468 471, सारनाथ थाना में 234 /15, रोहनिया थाना में 651/16 में 8 18 एनडीपीएस एक्ट 652/16 3 25 आर्म्स एक्ट 655/16 41 411 414 288/18 में 392 411 318/18 3 25 आर्म्स एक्ट, सिगरा थाना में 003/18 में 8/21 व कोतवाली गाज़ीपुर में 1573/16 में 379 में आपराधिक इतिहास रह चूका है।
गिरफ्तारी करने में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी रोहनिया प्रकाश गुप्ता सहित एसआई संजय सिंह, राजेश यादव, नीरज कुमार ओझा, सतेंद्र प्रताप सिंह, सिपाही विवेक कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह मौजूद थे।