साठ लीटर अवैध देशी शराब संग दो आरोपी गिरफ्तार, एक कुंतल लहन नष्ट किया

साठ लीटर अवैध देशी शराब संग दो आरोपी गिरफ्तार, एक कुंतल लहन नष्ट किया

वाराणसी पुलिस ने अवैध देशी शराब बेचने वाले दो व्यक्तियों को बुधवार शाम कादीपुर रेलवे स्टेशन समीप से गिरफ्तार किया। तलाशी दौरान उसके पास से साठ लीटर अवैध बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी राजेश कुमार वर्मा (24) पुत्र सुनील कुमार पटेल निवासी ग्रा0 अलाउद्दीनपुर (खपड़वा) व विक्की(20) पुत्र हरिकेश निवासी ग्रा0 परानापुर थाना चौबेपुर वाराणसी।

एक कुन्टल लहन नष्ट किया गया

थाना चौबेपुर पुलिस को सुचना मिली कि ग्राम कादीपुर रेलवे स्टेशन के पास पेड़ के नीचे 02 व्यक्तियों व्दारा प्लास्टिक के जरिकेन तथा प्लास्टिक के पन्नियो मे अवैध देशी शराब रखकर बेचा जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना चौबेपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँचकर कर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया, जिनके कब्जे से कच्ची देशी शराब लगभग 60 लीटर सायं करीब 21:15 बजे बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की निशादेही पर शराब बनाने वाले स्थान परानापुर कंजड़ वस्ती में दबिश देकर लगभग 1 कुन्टल लहन नष्ट किया गया और साथ ही अपमिश्रित शराब भी नष्ट किया गया। उक्त घटना के संबंध मे थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर आबकारी के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने बातचीत दौरान बताया की मुखबिर से सूचना मिला की देशी अवैध शराब का गिरोह जनपद में सक्रिय है और तेजी से आपने काम फैला रहा है. उक्त गिरोह के दो व्यक्ति शराब पहुंचने के लिए स्टेशन के पास किसी का इंतजार कर रहे है, उक्त सूचना को आधार बना सफलता प्राप्त किया गया। गिरफ्तार व बरामदी में चौबेपुर थाना की पुलिस टीम में ओमनारायण सिंह थानाध्यक्ष थाना चौबेपुर, उप निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, विनित कुमार गौतम, रजनीश त्रिपाठी, कृष्णमोहन पासवान, सिपाही सत्यजीत यादव, शिवशंकर सिंह, उपेन्द्र कुमार मौजूद थे।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles