वाराणसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापे में लगभग 5 लाख रूपए बरामद
शहर में भारी पैमाने में चल रहे जुआ के चलते समाज में अपराधो की संख्या बढाती जा रही है, इसी पे नकेल कसने के लिए वाराणसी पुलिस ने चलाये अभियान के तहत मिली बड़ी सफलता.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरके भरद्वाज के निर्देश पर एसपी ग्रामीण अमित कुमार के निर्देशन पर क्षेत्रअधिकारी सदर अंकिता सिंह के नेतृव में थाना प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने ग्राम मिल्किचक में कैलाश के बगीचे में घेरा बंदी कर उन्नीश जुआरियो को धर दबोचा, मौके पर ताश के 52 पत्तो समेत 19 मोटर साइकल, 19 मोबाइल सहित पाच लाख एक हज़ार तीस रूपए बरामद किया . मौके पर से 19 लोगो को गिरफ्तार कर धारा 353 व 7 सी एल ए एवं 13 जुआ अधिनियम तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
इसी क्रम में आज पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरके भरद्वाज ने मिडिया से रूबरू होते हुए इस घटना की जानकरी दिया व साथ में सदर रोहनिया अंकिता सिंह भी मौजूद थी.
उन्होंने बताया की क्षेत्र में काफी दिनों से भरी पैमानों में जुआ खेलने की सूचना मिल रही थी पर कल बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली की कैलाश के बगीचे में ईट के भट्टे के पास मानों में जुआ खेला जा रहा है, इस सूचना को आधार बना रोहनिया पुलिस ने छापा मार सफलता प्राप्त किया. गिरफ़्तारी व बरामदी में मुख रूप से थाना प्रभारी रोहनिया प्रकाश गुप्ता, उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह थाना रोहनिया, उप निरीक्षक राकेश कुमार यादव, उप निरीक्षक बृजेश कुमार राय सहित पूरी स्थानीय पुलिस टीम मजूद रही.
गिरफ्तार होने वाले अभियुक्तों में से दो मिर्जापुर जनपद के है बाकि वाराणसी जनपद के स्थानीय निवासी है.