दोहरी हत्याकांड का पर्दाफाश, दो आरोपी असलहा संग गिरफ्तार, वाराणसी पुलिस को मिली सफलता
विगत दिनों पूर्व सारनाथ थानाअंतर्गत रजनहिया गांव ने स्थित के पास चकना की दुकान दो व्यक्तियों बसंता यादव व राजेश यादव की चखना के पैसे के विवाद को लेकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। कार्यवाही के लिए ग्रामीणों द्वारा सपा पूर्व सांसद राम किशुन यादव के साथ जिला मुख्यालय पर धरना भी दिया था जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया था की हत्यारो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर हत्या के मामले को सुलझाया जायेगा।
उक्त दोहरे हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच द्वारा सारनाथ थाना व चौबेपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को दो नफर वांछित अभियुक्तगण नीरज रावत पुत्र कृपा शंकर निवासी हासिमपुर थाना कैंट जनपद वाराणसी व आशीष राजभर पुत्र मुन्ना राजभर निवासी रामदत्तपुर थाना कैंट जनपद वाराणसी को असलहा सहित गिरफ्तार किया गया।
उक्त अभियुक्तों ने बताया की तीन तारीख की रात आठ बजे हम लोग शराब के दुकान पर शराब पी रहे थे और चखना के लिए पास के दुकान बसंता यादव पर गए और पैसे कम होने के कारन हम लोगो में विवाद हो गया। बसंता यादव ने अपने साथियो के साथ हम लोगो को मार पिट दिए। हम लोग अपने गांव चले गए और गांव के अपने मित्र पंकज कुमार, प्रिंस शर्मा, बाबू राजभर व राजू धरकर को पूरी जानकारी दिया और सभी लोग ओम नगर निवासी मुन्ना सिंह के पास जाकर पूरी घटना दिया फिर दुबारा चखना की दुकान पर पहुंचे और वाद विवाद चालू हो गया, मारपीट के दौरान गोली चल गयी और हम लोग मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया की मुखबिर से सुचना मिली की उक्त घटना में शामिल अभियुक्तगण ट्रैन के जरिये भागने के फ़िराक में सारनाथ स्टेशन के पास मौजूद है, इस सूचना को आधार बना आज पूर्वाह्न एक बजे मुखबिर के निशानदेही पर दोनों को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 2 अदद पिस्टल 32 बोर, 2 अदद कारतूस बरामद किया गया। शराब की दुकान के सेल्समेन ने उक्त की पहचान किया।
उक्त दोनों पर पूर्व में भी कैंट थाना, सारनाथ थाना, चौबेपुर थाना में हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज है। हत्या में शामिल 4 अभियुक्त पंकज भारती, प्रिंस शर्मा,बाबू राजभर और राजू धरकार जो की फरार है धर पकड़ की कोशिश किया जा रहा है।