गश्त पर निकली वाराणसी पुलिस, एसीपी ने लोगों से किया संवाद, किया जागरूक

गश्त पर निकली वाराणसी पुलिस, एसीपी ने लोगों से किया संवाद, किया जागरूक

वाराणसी। शनिवार की सुबह वाराणसी में पुलिस की गश्त देखने को मिली।

कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया।

सुबह सुबह घाट, पार्क और सड़कों पर टहलने निकले लोगों से पुलिस रूबरू हुई।

पुलिस ने लोगों से कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर को लेकर जागरूक किया।

पुलिस ने सभी लोगों से सुरक्षित रहने और मास्क पहनने की अपील की।

इस दौरान जो लोग बगैर मास्क लगाए दिखे उन्हें पुलिस ने खुद ही मास्क उपलब्ध कराया।

बता दें कि वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने लोगों की सुरक्षा के लिए प्लान 9 चलाया है।

जिसके अंतर्गत पुलिस घाटों, गलियों, पार्क और मंदिरों के इर्द गिर्द सक्रिय रहेगी और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करेगी।

आज आकस्मिक चेकिंग पर एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय निकले थे।

चेकिंग के साथ ही लक्सा के श्रीनगर कॉलोनी पार्क में टहलने आए लोगों के साथ उन्होंने बातचीत भी की।

साथ ही बगैर मास्क पहने बच्चों को मास्क भी उपलब्ध कराया।


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़

Vikas Srivastava

Related articles