देशी शराब की खेप वाराणसी पुलिस के हाथ लगी
वाराणसी पुलिस को मंगलवार को शराब की एक बड़ी खेप हाथ लगी। सूचना पर लंका पुलिस ने डाफी टोल प्लाजा समीप घेराबंदी कर अम्बेस्डर कार की तलाशी लिया गया जिसमे से उन्तीस पेटी अवैध देशो शराब सहित बोरे में दो सौ बोतलें मिलाकर 1500 अवैध शराब की बोतले बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी मूलतः निवासी बिहार के है। इस बढ़ी खेप की सफलता में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र सहित चौकी प्रभारी रमना बृजेश कुमार पांडेय और उनकी पुलिस टीम की भागीदारी थी।
इलाहाबाद से अवैध देशी शराब विभिन्न वाहनों में भरकर बिहार ले जाकर बेचते है
मंगलवार को थाना लंका पुलिस को सूचना मिली कि एक एम्बेसडर कार संख्या यू0पी-65 जी0-3341 सफेद रंग जिसमें अवैध शराब भरकर नेशनल हाईवे होते हुए शराब प्रतिबंधित प्रदेश बिहार ले जा रहे है। प्राप्त सूचना पर थाना लंका प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्रा, प्रभारी चैकी रमना उ0नि0 बृजेश कुमार पाण्डेय मय पुलिस टीम के साथ डाफी टोल प्लाजा से लगभग 500 मीटर पहले नेशनल हाईवे एन0एच02 पर घेराबन्दी कर समय लगभग दो बजे उक्त वाहन को रोककर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया तथा वाहन की तलाशी ली गयी तो वाहन के अन्दर से 29 पेटी अवैध देशी शराब एवं एक बोरे मे 200 शराब की बोतलें कुल 1500 अवैध देशी शराब की बोतलें बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान उन्होने अपना नाम पता सरोज कुमार पुत्र मनोज कुमार सिंह निवासी महात्मा गाॅधी नगर वार्ड नं0-2 बक्सर बिहार व जितेन्द्र यादव पुत्र रामबलि यादव निवासी मनहथा थाना नवांनगर जिला बक्सर बिहार बताया साथ ही उन लोगों द्वारा बताया गया कि हम लोग शराब तस्करी में काफी दिनों से लिप्त है, इलाहाबाद से अवैध देशी शराब विभिन्न वाहनों में भरकर बिहार ले जाकर बेचते है। उक्त प्रकरण में थाना लंका पुलिस द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।