हॉनर 7 सी आज से बाजार में उपलब्ध
हॉनर 7C कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च हुआ हैं। अब एक बार फिर यह स्मार्टफोन अमेजॉन पर बिकने के लिए उपलब्ध होगा। आज दोपहर 12 बजे इस स्मार्टफोन को अमेजॉन इंडिया से खरीद सकते हैं। इस फोन के नये फीचर्स की बात करे तो इस फोन में डुअल ब्लूटूथ दिया गया है। जिसकी मदद से आप एक ही समय पर दो ब्लूटूथ डिवाइस को फोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। और साथ ही फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती दाम 9,999 रुपये है।इसके अलावा स्मार्टफोन का डिस्प्ले 5.99 इंच की एचडी प्लस हैं। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यह फोन 3GB + 32GB और 4GB + 64GB वेरियंट में उपलब्ध है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया गया है।
हालांकि कैमरे कि बात करे तो फोन में डुअल रियर कैमरा 13+2 मेगापिक्सल सेटअप है। और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। और साथ ही फोन की बैटरी 3,000mAh हैं। इसके अलावा डुअल सिम सपोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, 4जी वीओएलटीई, एंड्रॉयड ओरियो 8.0 और हेडफोन जैक दिया गया है।
जानिये इनकी कीमत
हॉनर 7सी के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत सिर्फ 9,999 रुपये हैं। इसके अलावा 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। साथ ही लॉन्चिंग ऑफर के तहत 2,200 रुपये का कैशबैक और 50 जीबी अतिरिक्त डाटा जियो की ओर से मिल रहा है।