रामनगर पुलिस के हत्थे चढ़े पशु तस्कर, 90 पड़वा बरामद
वाराणसी थाना रामनगर पुलिस द्वारा डीसीएम संख्या AP 05TF0054 व UP 17AT 4512 में पड़वा भरकर वध हेतु ले जा रहे 90 राशि पड़वा बरामद, 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। इससे पहले भी कई बार रामनगर पुलिस के हाथ कई पशु तस्कर लग चुके है, जो की इस समय अपने किये की सजा काट रहे है।
बुधवार को थाना रामनगर उ0नि0 अनिल कुमार चौकी प्रभारी भीटी हमराहि संग थाना हाजा से प्रस्थान कर टेंगरा मोड़ रामनगर पर संदिग्ध व्यक्तियों / वाहनो की चेकिंग कर रहे थे कि मुखबीर खास से सूचना प्राप्त हुयी कि चन्दौली के तरफ से हाईवे होते हुए डीसीएम संख्या AP 05 TF 0054 व UP 17AT 4512 में पशुओं को लाद कर औरंगाबाद बिहार से ला रहे है, जिन्हे वध हेतु उन्नाव ले जाया जा रहा है। प्राप्त सूचना को आधार बनाकर तत्काल कार्यवाही करते हुए उ0नि0 मय हमराहियान फोर्स के व मुखबीर खास को साथ लेकर ढुढराज पुलिया के पास नेशनल हाईवे पर पहुँचकर उक्त दोनो DCM को घेर घार कर समय करीब 03:30 बजे रोककर लिया गया जिसकी तलाशी ली गयी तो उसके अन्दर से 90 राशि पड़वा बरामद हुआ। 03 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर पशु तस्करी मु0अ0सं0 136/18 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण ने अपना नाम पता राशिद पुत्र हनीफ निवासी बसावा थाना विनौली जनपद बागपत, फरमान पुत्र फूरकान निवासी के 1056 लोहिया नगर थाना खरखोदा जनपद मेरठ व मूसा पुत्र मोमिन निवासी हरो थाना सरूरपुर जिला मेरठ बताया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अजय प्रताप सिंह, अनिल कुमार, का0 जितेन्द्र बहादुर सिंह, बैभव कुमार यादव, अनुराग मिश्रा, अनुराग यादव थाना रामनगर वाराणसी।