फांसी के फंदे से झूलती मिली विवाहिता
ज्ञानपुर, वाराणसी: रविवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक की पत्नी का शव फंदे से जुलता हुआ पाया गया। खबर मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।
हम आपको बताते चले कि मूल रूप से जौनपुर के केराकत का रहने वाला है शिक्षक एवं मृतका का मायमा वरासतपुर गांव में ही है। श्यामनाथ गुप्ता जो की जौनपुर के केराकत के रहने वाले भदोही विकास खंड के किसी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। कई महीनों से हास्टल चौराहे के पास एक किराए का कमरा लेकर पटेल नगर में
किराये पर एक कमरा लेकर पत्नी संगीता देवी (32) एवं बच्चो संग रहता है।
रविवार को श्यामनाथ ने बताया कि छुट्टी होने के कारण वह कमरे में सो रहा था। बेटी ने दोपहर के तकरीबन एक बजे आकर बताया कि मम्मी ने फांसी लगा ली है और मैं यह सुनकर तुरंत ही कमरे में गया तो पाया कि वह फंदे से लटकी हुई थी। संगीता बीमार थी यह भी उन्होंने साफ किया। संगीता की मानसिक बीमारी का इलाज बीएचयू में कराया जा रहा था।
कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
इस खबर की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर मौजूद हो गए। ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस जो की कुछ देर बाद पहुंची ने लाश को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही दूसरी तरफ इस सूचना की जानकारी जैसे ही शिक्षक के घर के लोगो सहित संगीता के मायके वालों को हुई। वह सब भी वहां आ गए। संगीता को इस हालत में देखकर सभी रोते – रोते बेहाल हो गए। तीन बच्चे हैं मृतका के और जौनपुर जिले में बदलापुर के वरासतपुर गांव में मृतका का मायका हैं। वही कोतवाली की पुलिस इस मामले को आत्महत्या मान रही है।
वहीं डॉ.संजय कुमार एएसपी ने कहा है कि कोई भी शिकायत अब तक नहीं की गयी है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी।