धू – धूकर जली गुमटिया शरारती तत्वों पर आग लगाने का है आरोप
भदोही, वाराणसी: बीती रात अराजक तत्वों ने कोतवाली अंतर्गत नगर के रामरायपुर में चाय-पान की चार गुमटियों को आग के हवाले कर दिया। जैसे ही इसकी खबर गांव वालों को मिली वैसे ही रात में ही उन्होंने आग को बुझाया। फिर भी गुमटियों के सामानो को सुरक्षित नहीं बचाया जा सका।
डायल -100 ने पूरी घटना का मुआयना किया
घटना की जानकारी मिलने पर डायल -100 ने पूरी घटना का मुआयना किया। वहां पर लाइन से कई सारी गुमटियां हैं जिनमें रामरायपुर के विनोद गुप्ता, भाष्कर प्रजापति, पप्पू शर्मा, द्रौपदी सिंह अन्य भी शामिल हैं। गांव वालों के अनुसार गुमटियों में अचानक आधी रात के बाद आग लग गई।
गांव वालो ने दी गुमटी स्वामियों को सूचना
जैसे ही गांव वालो ने आग देखी वह तुरंत दौड़ कर वहां पर पहुंच गए और जो जो भी गुमटी का मालिक था उसको इस बात की खबर देकर आग बुझाने की कोशिश में लग गए। सभी लोगों में दूसरी गुमटियों को आग से बचाने की भी बड़ी चुनौती थी की उनको भी कैसे बचाया जा सके।
बहुत ज्यादा कोशिशों के बाद किसी तरीके से आग पर नियंत्रण पाया जा सका इन सबके के बाद भी चार गुमटियां तो जल ही चुकी थी। भास्कर प्रजापति ने बताया की कोई भी सामान चारों गुमटियों के अंदर सुरक्षित नहीं बच पाया हैं। साथ ही यह भी बताया की उसकी गुमटी लोहे की थी इस कारण उसका केवल ढांचा ही बच सका है।
प्रजापति ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि अभी एक हफ्ते पहले ही चोरों द्वारा उसकी दुकान पर निशाना लगाया गया था जिसमें ताला तोड़कर चोरों ने सामान पर अपना हाथ साफ कर दिया था। शरारती तत्वों पर आग लगाने का आरोप प्रभावित दुकानदारों द्वारा लगाया गया है।